5 लोग गाडी के अंदर सवार थे. जिनमे से दो लोगों को PGI चंडीगढ़ रेफेर कर दिया गया है. उनकी हालत गंभीर है. गाडी के अंदर सवार 5 लोग धुसाड़ा के रहने वाले हैं.
पॉलिथीन का उपयोग कर रहे 13 दुकानदारों के चालान किये गए. दुकानदारों से 12000 रुपए तक का जुरमाना वसूला गया.