Chandigarh News: डिजिटल डॉक्युमेंट्स से बचें चालान से!
अब नहीं होगी चालान की टेंशन – इन ऐप्स की मदद से रखें अपने दस्तावेज हमेशा साथ;
Chandigarh News: अगर आप भी कभी जल्दबाज़ी में ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी के कागज़ घर भूल जाते हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं। सरकार द्वारा बनाए गए DigiLocker और mParivahan ऐप्स की मदद से आप डिजिटल रूप में अपने जरूरी डॉक्युमेंट्स हमेशा साथ रख सकते हैं और चालान से बच सकते हैं।
डिजिटल डॉक्युमेंट्स से मिलेगा राहत का रास्ता
अक्सर जल्दी में निकलते समय हम जरूरी कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि घर भूल जाते हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा चालान काटे जाने का डर बना रहता है। लेकिन अब आप इन डॉक्यूमेंट्स को अपने मोबाइल में डिजिटल रूप में रखकर इस परेशानी से बच सकते हैं।
Chandigarh News: DigiLocker: कागज नहीं, अब मोबाइल ही काफी है
DigiLocker भारत सरकार की एक आधिकारिक ऐप है, जिसमें आप अपने आधार कार्ड से लिंक करके ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। जब ट्रैफिक पुलिस आपसे लाइसेंस दिखाने को कहे, तो आप इस ऐप पर मौजूद डिजिटल कॉपी दिखा सकते हैं – इसे कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त है।
mParivahan: बिना इंटरनेट भी दिखाइए डॉक्युमेंट्स
mParivahan ऐप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ वाहन रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट की जानकारी भी रहती है। खास बात यह है कि यदि आपने पहले से डॉक्युमेंट्स लिंक किए हैं, तो आप इन्हें बिना इंटरनेट के भी दिखा सकते हैं।
अब चालान का डर नहीं – मोबाइल बनेगा आपका डिजिटल दस्तावेज़ ब्रीफकेस
इन ऐप्स की मदद से अब आपको फिजिकल डॉक्युमेंट्स रखने की जरूरत नहीं। आपका मोबाइल ही आपके सारे जरूरी कागजात साथ लेकर चलेगा – जिससे न केवल सुविधा बढ़ेगी बल्कि ट्रैफिक चालान से भी निजात मिलेगी।