Chandigarh Today News: महाकुंभ हमले की साजिश में हैप्पी पासिया का कनेक्शन उजागर

गिरफ्तार आतंकी लजर मसीह से पासिया के गहरे संबंध, BKI में करवाई थी एंट्री;

Update: 2025-04-21 09:58 GMT

Chandigarh Today News: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को निशाना बनाने की आतंकी साजिश में बड़ा खुलासा हुआ है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया का नाम सामने आया है, जो इस साजिश में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह का करीबी बताया जा रहा है। पासिया ने ही मसीह को आतंकी संगठन बीकेआई में शामिल कराया था। जांच एजेंसियों को शक है कि इस साजिश में आईएसआई और अन्य आतंकी भी शामिल हो सकते हैं।

महाकुंभ में आतंकी हमले की योजना, हैप्पी पासिया शक के घेरे में

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रस्तावित महाकुंभ को लेकर आतंकी खतरे की पुष्टि हुई है। इस साजिश के तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों से जुड़े हैं। हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया का नाम इस मामले में प्रमुख रूप से सामने आया है। पासिया का संबंध उस आतंकी लजर मसीह से है, जिसे मार्च 2025 में कौशांबी से गिरफ्तार किया गया था।

Chandigarh Today News: कौशांबी से गिरफ्तार हुआ था खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह

एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने लजर मसीह को कौशांबी जिले से हिरासत में लिया था। उसके पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, एक रूसी पिस्टल समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे। मसीह, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए हथियारों और नशीले पदार्थों की सप्लाई करता था।

लजर को बीकेआई में लाने वाला था हैप्पी पासिया

सूत्रों के अनुसार, हैप्पी पासिया ने ही लजर मसीह की आतंकी संगठन में एंट्री करवाई थी। पासिया पंजाब, हरियाणा और एनसीआर क्षेत्र में अपने गुर्गों का नेटवर्क खड़ा कर चुका था। अमृतसर निवासी एक युवक के माध्यम से लजर की बीकेआई में एंट्री हुई थी। पूछताछ में मसीह ने स्वीकार किया है कि उसने पासिया के गिरोह को हथियार और हेरोइन की कई बार सप्लाई की थी।

Chandigarh Today News: आईएसआई और रिंदा से भी जुड़े तार

लजर मसीह सिर्फ पासिया का करीबी ही नहीं था, बल्कि कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से भी संपर्क में था। रिंदा इस वक्त पाकिस्तान में आईएसआई के साथ मिलकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, रिंदा और पासिया मिलकर भारत में आतंक फैलाने की साजिशें रचते थे।

महाकुंभ पर बड़ा खतरा, एजेंसियां अलर्ट पर

लजर मसीह की गिरफ्तारी के बाद बीकेआई और आईएसआई के महाकुंभ में आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश हुआ। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस साजिश में रिंदा, हैप्पी पासिया और उनके अन्य सहयोगी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल, जांच एजेंसियां इन संदिग्धों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं।

Tags:    

Similar News