Chandigarh News in Hindi: Encounter के बाद गैंगस्टर लविश ग्रोवर गिरफ्तार, पुलिस की जबावी कार्यवाई में जांघ पर लगी गोली
Chandigarh News in Hindi | शुक्रवार देर रात पंजाब के जीरकपुर में हाउसिंग सोसाइटी में मुठभेड़ के बाद लुधियाना के रहने वाला गैंगस्टर लविश ग्रोवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करीब 8:30 बजे पुलिस नशा तस्करों पर कार्यवाई करने के लिए पुलिस सिंघपुरा गांव की सोसाइटी "शिवा होम्स" में पहुंची. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की एक अपराधी गैंगस्टर जिसके ऊपर पंजाब के कई थानों में संगीन जुर्म के मामले दर्ज हैं, वह भी शिवा होम्स सोसाइटी के अंदर ही है. अपराधी का फ्लैट नंबर 12 था.
पुलिस को मिले अत्याधुनिक हथियार - Chandigarh News in Hindi
मोहाली के SP मनप्रीत सिंह का कहना है की उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी की लविश ग्रोवर जीरकपुर के शिवा होम्स में छिपा हुआ है. इसके लिए जीरकपुर के SHO जसकंवल सिंह ने टीम का नेतृत्व करते हुए गैंगस्टर को पकड़ा है. ग्रोवर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था. उसके कमरे से 3 अत्याधुनिक हथियार मिले हैं. उन्होंने बताया की पुलिस टीम उसके कमरे के बाहर पहुंची और उसे सरेंडर करने के लिए उसका दरवाजा खटखटाया. जैसे ही गैंगस्टर ने दरवाजा खोला, वह जल्दी से दुसरे कमरे में चला गया. इसके बाद उसने अपनी बंदूक से पुलिस टीम पर 3 राउंड फायरिंग करी. पुलिस की जवाबी कार्यवाई में उसे गोली लगी और वह घायल हो गया.
पिछले छह महीने से अपने परिवार के साथ रह रहा था अपराधी : Chandigarh News in Hindi
आरोपी को जांघ पर गोली लगी. प्राथमिक उपचार के लिए गैंगस्टर को डेराबस्सी के सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे GMCH -32 में भेज दिया गया है. आर्म्स एक्ट के तहत कत्ल के इरादे का मामला आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया है. इससे पहले भी ग्रोवर पर हत्या, और शस्त्र अधिनियम का उललंघन करने के मामले दर्ज हुए पड़े हैं. जब आसपास के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया की ग्रोवर पिछले 6 महीने से इसी सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रह रहा था. आदरही के कमरे से करीब पौने दो किलो अफीम भी पुलिस ने जब्त की है. आगामी कार्यवाई की जा रही है.