Chandigarh News in Hindi: मोहाली में ऑपरेशन 'सील' के तहत नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई, SSP दीपक पारीक ने संभाली कमान

नशे के विरोध में चलाये गए युद्ध अभियान के अंतर्गत ऑपरेशन सील और कासो एक साथ चलाये जा रहे हैं. इसके साथ नशे की बिक्री और खरीदने वालों पर रोक लगाने के लिए नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी. अनजान और संदिघ्द व्यक्तिओं की जांच, मेडिकल स्टोर्स की तलाशी की जा रही है.;

Update: 2025-03-08 08:11 GMT

Chandigarh News in Hindi | बीते कल शुक्रवार 7 मार्च 2025 को मोहाली में "युद्ध नशों के विरुद्ध" अभियान के अंतर्गत नशीले पदार्थों पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन "सील" को चलाया गया. दीपक पारीक (एसएसपी) ने स्वयं इस ऑपरेशन की कमान संभाली. हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ की सीमा के साथ लगते जिलों की सभी सीमाओं पर अलग अलग नाके लगाकर मोहाली पुलिस द्वारा जांच इस ऑपरेशन सील के अंतर्गत की गयी. जगतपुरा के नजदीक UT चंडीगढ़ की सीमा पर लगाए गए नाके का निरीक्षण जिला मोहाली के SSP दीपक पारीक द्वारा किया गया. खुद SSP ने जिले में एंटर करने वाली गाड़ियों की तरीके से जांच की.

जानिये क्या कहा SSP दीपक पारीक ने - Chandigarh News in Hindi

SSP पारीक ने बताया की उन्होंने DGP गौरव यादव के निर्देशों पर मोहाली की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर कड़ी नाकेबंदी की है. नशे के विरोध में चलाये गए युद्ध अभियान के अंतर्गत ऑपरेशन सील और कासो एक साथ चलाये जा रहे हैं. इसके साथ नशे की बिक्री और खरीदने वालों पर रोक लगाने के लिए नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी. अनजान और संदिघ्द व्यक्तिओं की जांच, मेडिकल स्टोर्स की तलाशी की जा रही है. 

SSP पारीक ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले साल 2024 में NDPS एक्ट के अंतर्गत मोहाली में 350 मामले दर्ज किये गए थे, जिनमे से 450 लोगों को हिरासत में लिया गया जो नशा तस्कर हैं. SSP का कहना है की नशे के जरिये मासूम लोगों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को जरा भी बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया की पंजाब पहला राज्य बन गया है जिसमे नशे के पैसे से खरीदी और बनाई गयी सम्पतियाँ सबसे अधिक हैं. आंकड़े बताते हुए उन्होंने कहा की नशे के पैसे से खरीदी जमीनों का आंकड़ा 700 करोड़ तक पहुंच गया है. 

नशा तस्करों को चेतावनी देने के लिए जो इमारतें नशे के पैसों से बनाई गयीं है उन्हें गिराने का कार्य भी चलाया गया है. इस मोके पर SSP दीपक पारीक के साथ SP हरबीर सिंह अटवाल और मोहाली के DSP हरसिमरन सिंह बल भी उपस्थित थे. 

Tags:    

Similar News