Himachal News Today: UGC के सख्त निर्देश, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में रैगिंग पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध
छात्रों के अंदर और ज्यादा जागरूकता के लिए UGC ने इन कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के अंदर सेमीनार आयोजित करने के लिए भी कहा है. जूनियरस का सीनियर्स के साथ अच्छे संबंध हों, इसके लिए प्रोग्राम शुरू करने के लिए भी कहा है.;
Himachal News Today | विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और उन्हें प्राथमिकता देते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षण संष्ठानों में रैगिंग पर रोक लगाने के लिए कड़े निर्देश जारी किये हैं. यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में नए सत्र से इन निर्देशों का सख्ती से पालन किया जायेगा. इन निर्देशों में साफ़ है की अगर कोई संस्थान निर्देशों का पालन नहीं लड़ेगा तो उस पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी. Himachal News Today इसके लिए कॉलेजों के होस्टल्स, लाइब्रेरिस और कैंटीन जैसे स्थानों पर जहाँ छात्रों की संख्या अच्छी होती है वहां पर जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर्स लगाने के लिए भी बात करी गयी है. इसके साथ ही विद्यार्थिओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए बसों, हॉस्टल और अन्य जगहों का आकस्मिक इंस्पेक्शन करने की भी राय मिली है.
छात्रों के अंदर और ज्यादा जागरूकता के लिए UGC ने इन कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के अंदर सेमीनार आयोजित करने के लिए भी कहा है. जूनियरस का सीनियर्स के साथ अच्छे संबंध हों, इसके लिए प्रोग्राम शुरू करने के लिए भी कहा है. इन सब के बाद भी अगर कही कोई समस्या आती है और कोई छात्र रैगिंग या किसी और चीज से परेशान होता है तो हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5522 भी जारी किया गया है. छात्र इस पर अपनी कंप्लेंट कर सकते हैं .
रैगिंग और किसी छात्र की आत्महत्या के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी : Himachal News Today
अगर किसी संस्थान में रैगिंग या फिर किसी छात्र द्वारा आत्महत्या के कदम उठाये जाते हैं तो उसके लिए प्रांगण के जिम्मेदार अधिकारीयों को इसके लिए जवावदेह ठहराया जायेगा. ऐसी घटनाओं के लिए विशेष समिति को बनाने और कानूनी विषेधज्ञों द्वारा मामले को देखने की बात की गयी है. इसके साथ ही ये उम्मीद की गयी है की सामूहिक प्रयास और मिलजुल कर रैगिंग को खत्म करें.