Bilaspur News: निजी स्कूल में बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी, अंग्रेजी की जगह बांटा हिंदी का प्रश्नपत्र

15 मार्च को हिंदी का पेपर है जो 2 दिन पहले ही अंग्रेजी के पेपर के दिन निकाल दिया गया;

Update: 2025-03-14 02:39 GMT

Bilaspur News | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घंडालवी क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में एक मामला सामने आया है जहाँ कक्षा 5 के बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. अंग्रेजी के पेपर वाले दिन अंग्रेजी का प्रश्नपत्र देने की जगह हिंदी का प्रश्नपत्र बाँट दिए. मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग ने शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में भेजा और जांच शुरू करी. 13 मार्च को पांचवीं कक्षा का अंग्रेजी की परीक्षा तय थी. जो अध्यापक परीक्षा केंद्र में थे उन्होंने हिंदी भाषा का प्रश्नपत्र बाँट दिया. जैसे ही उन्हें अपनी गलती का पता चला, उन्होंने बच्चों से प्रश्नपत्र वापसी ले लिए. 

15 मार्च को था हिंदी का पेपर जिसका प्रश्नपत्र 2 दिन पहले ही दे दिया- Bilaspur News

ये बात जिला बिलासपुर के उप शिक्षा निदेशक नरेश कुमारी तक पहुंच गयी. उन्होंने कहा की जैसे ही उन्हें इस मामले के बारे में पता चला उन्होंने जल्दी ही अधिकारियों को स्कूल में भेजा. बच्चों से प्रश्नपत्र वापिस लेकर उन्हें सीलकर दिया गया. दुवारा अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र बच्चों को दिया गया. नरेश कुमारी न बताया की मामले की जांच हो रही है. जो भी स्टाफ उस समय मौजूद था, उन्हें नोटिस भेज दिया गया है और जवाब माँगा गया है. 

हिंदी का प्रश्नपत्र अंग्रेजी के पेपर के दिन लापरवाही से निकाल दिया गया जो 15 मार्च को है. 15 मार्च को हिंदी का पेपर है जो 2 दिन पहले ही अंग्रेजी के पेपर के दिन निकाल दिया गया. बोर्ड की इन परीक्षाओं जो निजी विद्यालयों में हो रही हैं, उनमे सरकारी विद्यालयों के  सेंटर हेड टीचर भी मौजूद थे.

Tags:    

Similar News