HPU B.Ed Entrance Exam 2025: हिमाचल विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का शेड्यूल किया जारी, जानें पूरी जानकारी

Update: 2025-04-12 01:10 GMT

HPU B.Ed Entrance Exam 2025 | हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड कोर्स के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से इसकी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

विस्तृत जानकारी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए टाइमटेबल सार्वजनिक कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई। लगातार दूसरे वर्ष, यह प्रवेश परीक्षा केवल हिमाचल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के लिए ही आयोजित की जा रही है। वहीं सरदार पटेल विश्वविद्यालय अपने संस्थानों के लिए अलग से प्रवेश प्रक्रिया संचालित करेगा।

बीएड की यह प्रवेश परीक्षा दो सरकारी और लगभग 52 निजी संबद्ध कॉलेजों में उपलब्ध करीब 5000+ सीटों के लिए आयोजित की जाएगी। दाखिले की प्रक्रिया मेरिट और ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से होगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. कौशल ने जानकारी दी कि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 10 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.nadmissions.hpushimla.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जल्द ही वेबसाइट पर बीएड का विस्तृत प्रॉस्पेक्टस, पात्रता शर्तें और आवेदन प्रक्रिया का विवरण भी उपलब्ध होगा।

सत्र 2025-26 में कुल सीटों का 85% भाग हिमाचल के मूल निवासियों के लिए आरक्षित रहेगा, जबकि 15% सीटें अन्य राज्यों के छात्रों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

HPU B.Ed Entrance Exam 2025 सत्र 2024-25 के आंकड़े 

पिछले शैक्षणिक सत्र में बीएड की 5,650 सीटों के लिए 11,000 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 10,003 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। विश्वविद्यालय ने अपनी सीटों के लिए चार राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग के साथ मॉप-अप राउंड भी आयोजित किया था।

अधिक जानकारी के लिए छात्र 0177-2833648 और 2830891 पर कार्य दिवसों में संपर्क कर सकते हैं।

यूसीबीएस में बीबीए और बीसीए कोर्स के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी: HPU B.Ed Entrance Exam 2025 

हिमाचल विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (यूसीबीएस), एवालॉज ने बीबीए और बीसीए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।

प्रवेश परीक्षा की मुख्य बातें:

● परीक्षा तिथि: 17 मई 2025

● आवेदन की अंतिम तिथि: 5 मई 2025

● एडमिट कार्ड डाउनलोड: 13 मई 2025 से

● परिणाम घोषित होने की संभावित तिथि: 31 मई 2025

छात्र 6 से 8 मई तक अपने आवेदन फार्म में करेक्शन भी कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यूसीबीएस के निदेशक प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रवेश की सभी जानकारी विवि और संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सीट डिटेल्स:

● बीबीए: कुल 60 सीटें (40 सब्सिडाइज्ड, 20 नॉन-सब्सिडाइज्ड)

● बीसीए: कुल 50 सीटें (30 सब्सिडाइज्ड, 20 नॉन-सब्सिडाइज्ड)

● प्रत्येक कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड और जेएंडके माइग्रेंट्स के लिए 2-2 सीटें आरक्षित हैं।

● नॉन-सब्सिडाइज्ड में एचपीयू कर्मचारियों के वार्ड्स के लिए 3 अतिरिक्त सीटें रखी गई हैं।

पात्रता मापदंड: 

● बीबीए: सामान्य वर्ग - 45%, आरक्षित वर्ग - 40% (12वीं कक्षा में)

● बीसीए: सामान्य वर्ग - 40%, आरक्षित वर्ग - 35% (12वीं कक्षा में)

HPU B.Ed Entrance Exam 2025 फीस स्ट्रक्चर: 

● बीबीए: सब्सिडाइज्ड – ₹25,000, नॉन-सब्सिडाइज्ड – ₹60,000

● बीसीए: सब्सिडाइज्ड – ₹30,000, नॉन-सब्सिडाइज्ड – ₹65,000

कोर्स वाइज शेड्यूल:

● बीबीए सब्सिडाइज्ड: जीडी/इंटरव्यू – 1, 10, 12 जून | मेरिट – 13 और 17 जून

● बीबीए नॉन-सब्सिडाइज्ड: काउंसलिंग – 20 जून | मेरिट – 25 और 28 जून

● बीसीए सब्सिडाइज्ड: काउंसलिंग – 6 जून | मेरिट – 9 और 13 जून

● बीसीए नॉन-सब्सिडाइज्ड: काउंसलिंग – 18 जून | मेरिट – 23 और 24 जून

● क्लासेस शुरू होने की तिथि: 1 जुलाई 2025 से

Tags:    

Similar News