Mandi News: सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग: विपक्ष ने उठाए सवाल

नेशनल हेराल्ड को लेकर सुक्खू सरकार के रुख पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का हमला;

Update: 2025-04-19 08:43 GMT

Mandi News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा नेशनल हेराल्ड को दिए जा रहे विज्ञापनों पर सवाल उठाए हैं। ठाकुर का कहना है कि सरकार को नियमों के अनुसार चलना चाहिए, न कि अपने करीबी संस्थानों को लाभ पहुंचाकर। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं की दुर्दशा पर भी चिंता जताई।

मुख्यमंत्री पर पक्षपात का आरोप

मंडी में मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि नेशनल हेराल्ड उनका अखबार है और वह भविष्य में भी उसे विज्ञापन देते रहेंगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार भी आपकी है और अखबार भी आपका, लेकिन प्रदेश की संपत्ति आपकी निजी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार नियम और कानून से चलती है, न कि रिश्तेदारी और नजदीकी के आधार पर।

Mandi News: प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल

जयराम ठाकुर ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की गिरती हालत को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि लोगों को इलाज के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। अस्पतालों में डायबिटीज की जांच तक की किट नहीं है और आईजीएमसी में एमआरआई के लिए कई महीनों बाद की तारीख मिल रही है। सहारा और शगुन जैसी सामाजिक योजनाओं का भुगतान भी रुका हुआ है।

विज्ञापन खर्च में भारी असमानता

ठाकुर ने बजट सत्र का हवाला देते हुए बताया कि सुक्खू सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया को कुल लगभग 5.82 करोड़ रुपए के विज्ञापन दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि इसमें से करीब दो करोड़ रुपए केवल कांग्रेस के अखबारों—नेशनल हेराल्ड और नवजीवन—को दिए गए हैं। यानी कुल विज्ञापन राशि का लगभग एक तिहाई हिस्सा इन्हीं दो अखबारों को मिला है।

Mandi News: राजनीतिक फायदे के लिए मीडिया को इस्तेमाल?

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला स्पष्ट रूप से राजनीतिक लाभ के लिए मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग है। उन्होंने सरकार से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की और कहा कि इस तरह के फैसले जनता के हित में नहीं, बल्कि सत्ता के प्रचार के लिए हैं।

Tags:    

Similar News