Una Today News: सिरमौर में वीरेंद्र कंवर को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजनीतिक गलियारों में हलचल, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को धमकी देने वाले युवक की पहचान; सिरमौर जिले में किया जा चुका है नौकरी;
Una Today News: पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को धमकाने वाले शख्स की पहचान हो गई है। आरोपी पहले सिरमौर जिले में एक राजनेता के यहां नौकरी कर चुका है। मामले की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस घटना से सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
विस्तार:
आरोपी की पृष्ठभूमि उजागर
वीरेंद्र कंवर को धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले सिरमौर के एक वरिष्ठ नेता के पास नौकरी कर चुका है।
Una Today News: सिरमौर से जुड़ा है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी का सिरमौर जिले से पुराना नाता है और उसने लंबे समय तक वहीं नौकरी की है। इस वजह से पुलिस ने सिरमौर में जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
जांच में खुल रहे कई राज
जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी का कुछ राजनीतिक संपर्क भी रहा है। पुलिस अधिकारी अब यह जानने में जुटे हैं कि इस धमकी के पीछे और कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
Una Today News: पुलिस जुटी पड़ताल में
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों की भी मदद ली जा रही है। इस घटना को लेकर सिरमौर और ऊना दोनों जिलों की पुलिस सतर्क हो गई है।