Una News: 81 युवा बने अग्निवीर: करियर पॉइंट अकादमी की शानदार सफलता
बंगाणा के युवाओं की सफलता पर निकाली गई वार्षिक पदयात्रा;
Una News: बंगाणा की करियर पॉइंट अकादमी के 81 युवाओं ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में अकादमी ने वार्षिक पदयात्रा का आयोजन किया, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों व उनके परिजनों ने मां जमासनी मंदिर तक भक्ति और उल्लास के साथ भाग लिया।
करियर पॉइंट अकादमी, बंगाणा के 81 युवाओं ने हमीरपुर व मंडी एआरओ अग्निवीर भर्ती में सफलता प्राप्त कर अग्निवीर बनने का गौरव हासिल किया है। इस उपलक्ष्य में अकादमी द्वारा एक विशेष वार्षिक पदयात्रा का आयोजन किया गया।
यात्रा की शुरुआत अकादमी मैदान, बंगाणा से हुई, जहां डीजे की धुनों के साथ छात्र-छात्राओं ने मंदिर जमासनी तक उत्साहपूर्वक पैदल यात्रा की। मंदिर परिसर में पहुँचकर अकादमी के प्रबंधक मनोज ने मां के दरबार में झंडा चढ़ाया और चयनित युवाओं व उनके परिजनों संग पूजा-अर्चना की।
मंदिर परिसर में अकादमी के छात्रों ने मां के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। “चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है...” जैसे भजनों के साथ सभी श्रद्धालु माता की महिमा में लीन हो गए।
प्रबंधक का प्रेरणादायक संदेश: Una News
इस मौके पर प्रबंधक मनोज ने युवाओं को देश सेवा के लिए आंतरिक शक्ति और शुद्ध विचारों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा के लिए तन, मन और आत्मा से समर्पित होना जरूरी है।
उपस्थित गणमान्य और विद्यार्थी:
इस अवसर पर अकादमी के मुख्य अध्यापक साहिल शर्मा, शिक्षिकाएं अनिता कुमारी, मीना ठाकुर, राहुल राणा, आदित्य ठाकुर, प्रशांत राणा, विपुल राणा, कुशल शर्मा, अभिषेक, रोहित शर्मा, अभय, रिशू कुमार, हर्ष कुमार, विनय राणा, शुभम शर्मा, जगतार सिंह, विशाल कुमार, अंकित, विवेक, मिलान सिंह, रोहित चौधरी, अनिकेत, अनिकेश पठानिया, वीरेंदर कुमार, आशीष शर्मा, विपुल चौधरी, लोकेश कुमार, धंजय शर्मा, निखिल राणा, सोनू धीमान, मोहित राणा, विकास शर्मा, दिनेश चंद, राहुल शर्मा, राहुल ठाकुर, आदित्य कुमार व सौरव आदि मौजूद रहे।