SSC Exam New Rules 2025: SSC में बायोमेट्रिक पहचान लागू, मई से सख्त नियम

अब SSC परीक्षा में भी आधार से होगी पहचान, AI और CCTV से सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत;

Update: 2025-04-21 10:28 GMT

SSC Exam New Rules 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए आधार-आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण लागू करने का फैसला लिया है। ये नई व्यवस्था मई 2025 से शुरू हो जाएगी। अब परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आधार के जरिए खुद को सत्यापित करना होगा। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए AI और CCTV तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा।

SSC में भी लागू होगा आधार आधारित प्रमाणीकरण

अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तर्ज पर SSC Exam में भी अभ्यर्थियों की पहचान आधार से की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग ने साफ किया है कि ये प्रक्रिया मई 2025 से लागू की जाएगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, परीक्षा के लिए आवेदन, और परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के समय आधार से सत्यापन कराना होगा।

SSC Exam New Rules 2025: स्वैच्छिक होगा आधार प्रमाणीकरण, लेकिन लाभदायक

SSC की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि यह आधार आधारित प्रमाणीकरण स्वैच्छिक रहेगा, लेकिन इसका उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाना है। इससे अभ्यर्थियों की असली पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी और धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े को रोका जा सकेगा।

प्रत्येक चरण में आधार से पहचान जरूरी

अब अभ्यर्थियों को इन तीन महत्वपूर्ण चरणों में आधार प्रमाणीकरण करना होगा:

  • ऑनलाइन पंजीकरण के समय
  • परीक्षा के लिए फॉर्म भरते समय
  • परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होते समय

SSC Exam New Rules 2025: UPSC में पहले से लागू है यह प्रणाली

इससे पहले 28 अगस्त को सरकार ने UPSC को आधार प्रमाणीकरण की अनुमति दी थी। अब SSC भी उसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है। सरकार हर साल ग्रुप 'A' और 'B' के पदों के लिए बड़ी संख्या में परीक्षाएं आयोजित करती है, जहां पारदर्शिता बनाए रखना जरूरी है।

AI और CCTV से निगरानी और होगी सख्त

यूपीएससी की तरह अब SSC भी परीक्षाओं में AI आधारित CCTV निगरानी करेगा। इससे परीक्षाओं के दौरान नकल, प्रतिरूपण जैसी गड़बड़ियों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी। अधिकारियों के मुताबिक, चेहरे की पहचान तकनीक के साथ अब निगरानी और भी सख्त और तकनीकी रूप से उन्नत होगी।

Tags:    

Similar News