Kashmir News: पहलगाम हमले में पाकिस्तानी साजिश बेनकाब, आतंकी निकला पाक सेना का पैरा कमांडो

पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता साबित, हमले में शामिल हाशिम मूसा पाक सेना का पूर्व पैरा कमांडो;

Update: 2025-04-29 11:56 GMT

Kashmir News: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि हमले में शामिल आतंकी हाशिम मूसा, पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का पूर्व पैरा कमांडो था, जिसे लश्कर-ए-तैयबा से जोड़कर भारत में हमला करने भेजा गया था। यह हमला पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों की गहरी साठगांठ को उजागर करता है।

पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तानी साजिश

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। अब जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उन्होंने इस बात को और मजबूत किया है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। आतंकी हाशिम मूसा, जो इस हमले में सक्रिय रूप से शामिल था, पाकिस्तान की सेना का पैरा कमांडो रह चुका है।

Kashmir News: आतंकी हाशिम मूसा का पाक सेना से लश्कर तक का सफर

जानकारी के मुताबिक, हाशिम मूसा को पाकिस्तानी सेना ने अपनी स्पेशल फोर्स SSG से हटाकर लश्कर-ए-तैयबा के साथ जोड़ दिया था। वह पहले भी जम्मू-कश्मीर में दो बड़े आतंकी हमलों – गांदरबल और बूटा पथरी – में शामिल रह चुका है। मूसा उपग्रह फोन के ज़रिए पाकिस्तान से सीधे निर्देश ले रहा था।

पाकिस्तान की पोल खुली, आर्मी चीफ भी बेनकाब

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर पर भी सवाल उठने लगे हैं। आतंकी मूसा के पाक आर्मी से संबंध और हमले में सक्रिय भूमिका इस बात का सबूत हैं कि पाक सेना और आतंकी संगठन साथ मिलकर भारत में हिंसा फैला रहे हैं।

Kashmir News: हाई रिस्क ऑपरेशन के लिए चुना गया मूसा

माना जा रहा है कि हाशिम मूसा को उसकी सैन्य ट्रेनिंग और अनुभव के चलते इस तरह के हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन के लिए चुना गया था। उसने अक्टूबर 2024 में गांदरबल के गगनगीर में हमला किया था जिसमें 7 लोगों की मौत हुई थी। बूटा पथरी अटैक में भी उसका नाम आया था जिसमें दो सैनिक और एक नागरिक की जान गई थी।

आतंकियों की हिट लिस्ट तैयार

जम्मू-कश्मीर में कई सक्रिय आतंकियों पर भारतीय सेना और पुलिस की नजर है। सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में 14 आतंकी हैं, जिनमें सोपोर का आदिल रहमान, पुलवामा के आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट, शोपियां के आसिफ, नसीर, शाहिद, आमिर डार, अदनान डार, अनंतनाग के जुबैर वानी और हारून गनी के नाम शामिल हैं। इन सभी पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News