Punjab News: पाक युवती से दोस्ती में फंसा मोची निकला जासूस

सेना की सूचनाएं पाक को भेजने वाला बिहार का युवक बठिंडा से गिरफ्तार;

Update: 2025-04-29 12:11 GMT

Punjab News: बिहार का रहने वाला एक युवक, जो बठिंडा में मोची का काम कर रहा था, पाकिस्तानी युवती के जाल में फंसकर सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके मोबाइल से पाक युवती के साथ संदिग्ध बातचीत मिली है।

विस्तार से:

जिस देश का नमक खाया, उसी से गद्दारी कर बैठा एक युवक। मामला पंजाब के बठिंडा का है, जहां सेना की छावनी के पास रहने वाला एक मोची, जो दिखने में एक आम नागरिक लगता है, असल में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। आरोपी की पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी सुनील कुमार (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है। वह बीते करीब 10 साल से बठिंडा के बेअंत नगर में रह रहा था और वहीं मोची का काम करता था।

सेना की खुफिया एजेंसी ने जब सुनील पर नजर रखी, तो उसके मोबाइल से एक पाकिस्तानी युवती के साथ व्हाट्सएप पर संदिग्ध बातचीत के सबूत मिले। इस आधार पर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

Punjab News: बठिंडा छावनी की तस्वीरें भेजी थीं पाक को

पूछताछ में सामने आया कि सुनील ने अपने मोबाइल से बठिंडा कैंट की कुछ तस्वीरें ली थीं और वह इन्हें पाकिस्तान भेज चुका था। सेना से जुड़ी यह संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी युवती के कहने पर साझा की गई थी। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह युवती पहले दोस्ती करती है और फिर पैसों का लालच देकर जानकारी जुटवाती है।

सेना और पुलिस दोनों कर रहे हैं जांच

सेना की खुफिया विंग ने सुनील को दबोचने के बाद कैंट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को एक गुप्त स्थान पर ले जाकर घंटों पूछताछ की है। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।

Punjab News: 15 दिन पहले भी मिला था एक संदिग्ध

गौरतलब है कि इसी बठिंडा सैन्य छावनी में करीब 15 दिन पहले भी एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया था, जो बिना अनुमति अवैध रूप से कैंट क्षेत्र में दाखिल हुआ था। अब दोनों मामलों की जांच सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें कर रही हैं।

Tags:    

Similar News