Pahalgam Attack: एयरस्ट्राइक से डरा पाकिस्तान, सियालकोट में रडार तैनात
भारत की संभावित कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, सीमा पर रडार और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम तैनात;
Pahalgam Attack: पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान ने सियालकोट सेक्टर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में रडार और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं भी बढ़ी हैं।
पाकिस्तान ने सियालकोट में किया रडार सिस्टम फॉरवर्ड तैनात
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक हफ्ता बीत चुका है। इस हमले में 26 लोगों की मौत और 17 के घायल होने की पुष्टि हुई थी। भारत की ओर से कड़ी कार्रवाई की संभावना के मद्देनजर पाकिस्तानी सेना हाई अलर्ट पर है।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने सियालकोट सेक्टर में अपने रडार सिस्टम को आगे की लोकेशन पर शिफ्ट किया है ताकि भारतीय एयरस्ट्राइक की संभावना को समय रहते भांपा जा सके।
Pahalgam Attack: भारत की गतिविधियों पर नजर रखने को इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम तैनात
पाकिस्तानी सेना ने फिरोजपुर के पास के क्षेत्रों में भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर उपकरणों को फॉरवर्ड लोकेशन्स पर भेज दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने हाल ही में चोर कंटोनमेंट, जो सीमा से महज 58 किलोमीटर दूर है, वहां TPS-77 रडार सिस्टम स्थापित किया है।
एलओसी पर लगातार सीजफायर उल्लंघन
सीमा पर बढ़े तनाव के बीच, पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है। बिना किसी उकसावे के कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टरों में फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने इस पर कड़ा जवाब दिया।
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमला: CCS की बैठक में बड़ा फैसला
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का बड़ा निर्णय लिया गया। यह पहली बार है जब किसी आतंकी हमले के बाद भारत ने इस स्तर की सख्त कार्रवाई की है।
विदेश मंत्रालय का सख्त संदेश
बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया कि सिंधु जल संधि पर लगी यह रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता।