Himachal News Today in Hindi: हिमाचल में बड़ा फैंसला, विद्यालय में दाखिला लेने के लिए अब देना होगा नशा न करने का वचन
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है जिससे युवाओं को नशे से बचाया जा सकेगा.;
Himachal News Today in Hindi | हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है जिससे युवाओं को नशे से बचाया जा सकेगा. विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 10वीं में दाखिला लेने के लिए अब अभिभावकों और विद्यार्थिओं को किसी भी प्रकार का नशा न करने का वचनपत्र देना अनिवार्य होगा. अगर दाखिले के बाद कोई भी छात्र किसी भी प्रकार का नशा करता पाया गया तो उसे विद्यालय से निकाल दिया जायेगा. इसके साथ ही विद्यालयों में नशीली दवाओं और उनके दुरूपयोग के विरुद्ध अभियान भी चलाया जाएगा. विभाग ने विद्यालयों से नशा करने वाले वियार्थियों की लिस्ट मांगी है.
सभी शिक्षा उपनिदेशों को कड़े निर्देश, वचन तोड़ने पर मिकेगा स्कूल निकला - Himachal News Today in Hindi
काउंसलिंग के माध्यम से नशे में पड़े इन छात्रों को नशे की लत्त से दूर किया जायेगा. विभाग ने बुधवार के दिन प्रदेश के सभी जिला शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं. पत्र में साफ़ लिखा है की दाखिले के समय हर एक अभिभावक और छात्र को वचनबद्धता पर उनके हस्ताक्षर करने होंगे जिसमे ये लिखा गया है की विद्यालय एक नशा निषेध क्षेत्र है. नशीली दवाइयों के दुरूपयोग के प्रति शून्य सहिषुणता बनाना ही इस पहल का लक्ष्य है. सभी अभिभावकों और बच्चों को यह वचन देना होगा की वे नशीली पदार्थों के सेवन से परहेज़ करेंगे और इन् चीज़ों से दूर रहेंगे.
News Source - https://www.amarujala.com/