HP News Today खाई में गिरा टिपर, 14 साल के बच्चे की मौत, 8 घायल

सोलन जिले में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा टिपर, मासूम की गई जान, कई जख्मी।;

Update: 2025-04-28 09:16 GMT

HP News Today अनियंत्रित होकर खाई में गिरा टिपर

सोलन जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ जब एक टिपर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में एक 14 साल के बच्चे की जान चली गई।

घायलों की हालत नाजुक

हादसे में 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची। घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन के ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर है।

Tags:    

Similar News