Solan Today News: बद्दी में दोस्त ने दी नशे की ओवरडोज़, फिर नहर में फेंका युवक
व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज में कबूला जुर्म, भटिंडा से आरोपी गिरफ्तार;
Solan Today News: बद्दी में युवक की दर्दनाक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक को उसके ही दोस्त ने पहले नशे की ज़हरखुरानी दी और फिर जिंदा नहर में फेंक दिया। पूरा मामला तब उजागर हुआ जब आरोपी ने व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज में अपना गुनाह कबूला। शव पंजाब के मोरिंडा से बरामद हुआ जबकि आरोपी को भटिंडा से दबोचा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्त ने दी नशे की ओवरडोज़, फिर नहर में फेंका
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गुरविंद्र सिंह उर्फ गिंदी (25) को उसके दोस्त राजा ने नशे की ओवरडोज़ देकर मौत के घाट उतार दिया और फिर भाखड़ा नहर में फेंक दिया। आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद खुद व्हाट्सऐप वॉयस मैसेज भेजकर गुनाह कबूल कर लिया।
Solan Today News: गुमशुदगी से शुरू हुई जांच
15 अप्रैल को गुरविंद्र के लापता होने की सूचना उसके परिजनों ने दी थी। अभिषेक, जो मृतक का रिश्तेदार है, ने पुलिस को बताया कि गुरविंद्र आखिरी बार अपने दोस्त राजा के साथ गया था। जब वो रात तक घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने कॉल किया लेकिन उसका फोन बंद था।
आरोपी का वॉयस मैसेज बना सुराग
रात लगभग 12 बजे गुरविंद्र के भाई को राजा का एक वॉयस मैसेज मिला, जिसमें उसने साफ-साफ कहा कि उसने गिंदी को नशे की ओवरडोज़ दी और फिर डर के मारे उसे नहर में फेंक दिया। उसने ये भी बताया कि गाड़ी नहर के पास खड़ी कर दी है और वो उत्तर प्रदेश भाग गया है।
Solan Today News: शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार
16 अप्रैल को बद्दी पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से रोपड़ क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। 17 अप्रैल की सुबह मोरिंडा के पास नहर से गुरविंद्र का शव बरामद किया गया। वहीं, जालंधर से गाड़ी और भटिंडा से आरोपी राजा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आई सच्चाई
पूछताछ में राजा ने बताया कि ओवरडोज़ देने के बाद वह उसे एक क्लीनिक ले गया था, लेकिन डॉक्टरों के पुलिस को सूचना देने की बात पर डर गया और फिर गुरविंद्र को लेकर घनौली की ओर चला गया, जहां उसने उसे नहर में फेंक दिया।
Solan Today News: पुलिस कर रही है गहराई से जांच
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूरी घटना की गहराई से जांच की जा रही है।