Solan Today News: नालागढ़ ITI में महिला ट्रेनर का यौन उत्पीड़न का आरोप

महिला ने उत्पीड़न समिति को दी शिकायत, 22 अप्रैल को सुनवाई तय;

Update: 2025-04-18 05:25 GMT

Solan Today News: नालागढ़ आईटीआई में कार्यरत एक महिला ट्रेनर ने संस्थान के प्रधानाचार्य पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि प्रधानाचार्य के अनुचित प्रस्ताव को ठुकराने के बाद से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और नौकरी से निकालने की धमकियां दी जा रही हैं। विभागीय महिला उत्पीड़न समिति ने 22 अप्रैल को मामले की सुनवाई निर्धारित की है।

विस्तार:

ऑफिस में बेवजह बुलाने का आरोप

नालागढ़ मॉडल आईटीआई में कार्यरत महिला ट्रेनर ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है कि उन्हें बार-बार बिना किसी कार्य के ऑफिस में बुलाया जाता था। शिकायत के अनुसार, जब महिला ने प्रधानाचार्य के कथित अनुचित प्रस्ताव को अस्वीकार किया, तो उसी दिन से उसे मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा।

Solan Today News: नौकरी जाने की धमकी मिलने का दावा

महिला का कहना है कि उसे नौकरी से निकालने और उसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की धमकियां भी दी गईं। उसने इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक को भी शिकायत पत्र सौंपा है। विभाग की महिला उत्पीड़न समिति ने मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को तय की है।

प्रधानाचार्य ने आरोपों को बताया झूठा और साजिश

वहीं दूसरी ओर, आईटीआई के प्रधानाचार्य ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। उनका कहना है कि यह उन्हें बदनाम करने की सोची-समझी साजिश है। फरवरी महीने में संस्थान के चार कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई थी, जिनमें यह महिला कर्मचारी भी शामिल हैं।

Solan Today News: सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों से बचाव की बात

प्रधानाचार्य ने दावा किया कि रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की गई और बाद में दस्तावेजों को नष्ट करने की कोशिश की गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है। उनका कहना है कि जब इन कर्मचारियों को अपने खिलाफ कार्रवाई का डर हुआ, तो उन्होंने उत्पीड़न के आरोप लगाकर ध्यान भटकाने का प्रयास किया।

आगामी सुनवाई पर टिकी निगाहें

इस पूरे मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को विभागीय महिला उत्पीड़न समिति के सामने होगी, जहां दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी और सच्चाई सामने आएगी।

Tags:    

Similar News