Solan News Today: फर्जी पुलिस बनकर बद्दी में ट्रक चालकों से लूट, मारपीट कर 50 हजार से अधिक की नकदी और मोबाइल ले उड़े बदमाश
Solan News Today | बद्दी में पुलिस की वर्दी पहनकर आए बदमाशों ने दो दिनों के अंदर तीन ट्रक चालकों से मारपीट कर लाखों का सामान और नकदी लूट ली। सभी पीड़ित चालक राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
विस्तृत जानकारी:
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (जिला सोलन) में फर्जी पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रक चालकों से लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इन बदमाशों ने बीते दो दिनों के भीतर तीन अलग-अलग ट्रक चालकों को निशाना बनाकर उनसे करीब 50,000 रुपये की नकदी, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान जबरन छीन लिया। Solan News Today पीड़ित ट्रक चालक राजस्थान से संबंधित हैं और बद्दी में सामान लेकर आए थे। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि यह गिरोह पुलिस की वर्दी पहनकर आता है और खुद को असली पुलिस बताकर चालकों को धमकाता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना बीते अप्रैल की एक रात थाना गांव के पास हैवल्स यूनिट-2 के बाहर घटी, जहां ट्रक में सो रहे चालकों को रात करीब 11 बजे एक सफेद एस्प्रेसो कार में सवार दो नकली पुलिसकर्मी धमकाते हुए पहुंचे। एक चालक से 700 रुपये लूटे गए और दूसरे चालक धर्मवीर को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर सिसवां रोड ले जाया गया। वहां उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर उससे 10,000 रुपये नकद, 31,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर से और एक मोबाइल फोन छीना गया।
धर्मवीर किसी तरह से वहां से भागकर बद्दी पुलिस थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। एक अन्य घटना में गैस प्लांट के पास एक निजी कंपनी के बाहर खड़े ट्रक चालक को भी इसी गिरोह ने निशाना बनाया और उससे मारपीट कर 10,000 रुपये की नकदी छीन ली गई।
एसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की कार की पहचान कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही बद्दी पुलिस ने ट्रक चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।