Nalagarh News: नालागढ़ में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
रामपुर गांव की पांच माह पूर्व विवाहिता ने PGI में तोड़ा दम, परिजनों ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप;
Nalagarh News: रामपुर (नालागढ़) की रहने वाली 22 वर्षीय नेहा झिंझड़ी ने पांच महीने पहले स्थानीय आर्मी जवान से विवाह किया था। बुधवार शाम नेहा की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इलाज और मौत
नेहा पिछले पाँच दिन से अस्पताल में जिंदगी-मौत के बीच जूझ रही थी। परिजनों के अनुसार, उनकी हालत लगातार गिरती गई और बुधवार तड़के मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन संदिग्ध चोटों को देखकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
Nalagarh News: परिवार का आरोप
नेहा के पिता ने थाना चौकी में कहा कि बेटी को लगातार तंग किया जा रहा था और दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विवाहिता को जान से मारने की साजिश रची गई, जिन्हें उसके ससुराल वालों ने अंजाम दिया।
पुलिस की कार्रवाई
नालागढ़ पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न एवं हत्या के प्रयास समेत कुल तीन धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच के क्रम में पति, सास, ससुर व एक ननद को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी।
Nalagarh News: आक्रोशित प्रदर्शन
नेहा के परिजन एवं ग्रामीणों ने बुधवार को थाना चौकी परिसर में जमकर नारेबाजी की। वे बद्दी–नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर आए और करीब आधा घंटे तक जाम लगा दिया, तब जाकर प्रशासन ने घटना के सही विवेचन का आश्वासन देकर मार्ग मुक्त कराया।