Baba Balak Nath (दियोटसिद्ध): पंजाब से आये कुछ लोगों की वजह से लगा जाम, गाडी हटाने को बोलै तो दिखाया तेज धार हथियार

Update: 2025-03-10 23:18 GMT

Baba Balak Nath (दियोटसिद्ध) | हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री बाबा बालक नाथ जी में एक घटना सामने आयी है जहाँ कुछ हुड़दंगबाजों ने हथियारों के साथ बवाल मचाया. पंजाब से कुछ श्रद्धालु सोमवार के दिन बाबा बालक नाथ के मंदिर आये हुए थे जिन्होंने उप्पर बाजार में अपनी गाडी से दराट निकालकर लोगों को डराया. बात इस प्रकार है की सोमवार के दिन दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण जाम लगा हुआ था. इसी बीच कोई आदमी ने अपनी गाडी बीच रस्ते में लगा रखी थी. उसे गाडी हटाने के बारे में बोलै गया तो उसने अपनी गाडी ने तेजधार हथियार को निकला और डराने लगा. दियोटसिद्ध के लोकल टैक्सी चलाने वाले देशराज ने पंजाब के आये व्यक्ति को गाडी हटाने के लिए बोला तो वह लड़ने के लिए तेयार हो गया. इसके साथ ही अपने गाडी से ड्राट निकालकर हवा में लहराने लगा. सारे दुकानदारों को टैक्सी ड्राइवरों में गुस्सा उमड़ गया.

देशराज ने इस साड़ी घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना में दी है. उसने बताया की जब वह शाहतलाई से दियोटसिद्ध अपर बाजार की तरफ जा रहा था तो पंजाब राज्य से आये किसी व्यक्ति ने अपनी गए को बीच सड़क में ही लगा दिया था जिस कारण जाम हो गया था. जब उसे उसकी गाडी हटाने के लिए कहा गया तो वह लड़ने के लिए उतारू हो गया और तेज़ धार हथियार से डराने लगा. बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध पुलिस थाना के प्रभारी प्रकाश ठाकुर का कहना है की इस मामले के ऊपर कार्यवाई की जा रही है.

Tags:    

Similar News