Chamba News: शादी से लौट रही कार नाले में गिरी, बुजुर्ग की मौत

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में 6 घायल, एक की मौत;

Update: 2025-04-23 05:26 GMT

Chamba News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार देर शाम एक कार गहरे नाले में जा गिरी। कार में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दुखद हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसा पुखरी के पास हुआ, जहां सड़क पर सुरक्षा के लिए कोई क्रैश बैरियर नहीं था।

शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा

चंबा जिले के गुमरियाडू गांव के दो परिवार पलेई गांव के चकलू में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। कार जैसे ही पुखरी के पास पहुंची, तभी तेज बारिश के बीच चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार लगभग 50 मीटर नीचे गहरे नाले में जा गिरी।

Chamba News: एक की मौत, छह घायल

हादसे में गुरध्यान (80), पुत्र माधो राम की मौके पर ही मौत हो गई। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से छह घायल हैं। घायलों को तुरंत ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया गया और फिर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया।

घायलों की पहचान:

  • संजू कुमार (45) – चालक, पुत्र नौरंग
  • अनुराधा (37) – पत्नी संजू
  • घिंदर सिंह (47) – पुत्र नौरंग
  • विद्या देवी (45) – पत्नी घिंदर
  • परमेश कुमार (13) – पुत्र संजू
  • आयुष कुमार (7) – पुत्र संजू

Chamba News: ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, पुलिस कर रही जांच

हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने के लिए राहत कार्य शुरू किया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। एसपी अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सड़क पर नहीं था कोई क्रैश बैरियर

हादसे वाली जगह पर कोई क्रैश बैरियर या पैरापिट नहीं था। यदि सुरक्षा इंतज़ाम होते तो शायद हादसा टल सकता था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चंबा-पुखरी-कोटी-तीसा मार्ग समेत अन्य खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा बैरियर लगाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News