Hamirpur News: सब्जी मंडी में फूलगोभी के सैंपल फेल, तय मानकों से ज्यादा रसायन पाए गए... विभाग जुटा जांच में
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के नगर निगम के अंतर्गत फूलगोभी का सैंपल शहर से लिया गया था और उसका लैब परीक्षण लिया गया लेकिन रिपोर्ट के अनुसार फूलगोभी को खाने लायक नहीं बताया गया. गोभी के सैंपल को अनसेफ केटेगरी में डाला गया.;
Hamirpur News | हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के नगर निगम के अंतर्गत फूलगोभी का सैंपल शहर से लिया गया था और उसका लैब परीक्षण लिया गया लेकिन रिपोर्ट के अनुसार फूलगोभी को खाने लायक नहीं बताया गया. गोभी के सैंपल को अनसेफ केटेगरी में डाला गया. लैब टेस्ट में सामने आया की फूलगोभी में जो रसायन डाले गया हैं वे तय किये मानक से ज्यादा हैं. अब फूलगोभी के सैंपल जिला खाद्य सुरक्षा विभाग लेगा. Hamirpur News इसकी क्वालिटी के लिए सैम्पल्स को कंडाघाट लैब में भेजा जायेगा. विभाग फूलगोभी का उत्पादन करने वाले और विक्रेताओं पर अपना शिकंजा कसेगा अगर इन सैम्पल्स में कोई फ़ैल हो गया तो. इन लोगों पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी. हमीरपुर की सब्जी मंडी से लिया फूलगोभी का सैंपल भी खाने लायक नहीं था. इसके साथ ही अन्य सब्जियों के सैंपल भी जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भरे जा रहे हैं.
फूलगोभी में रसायन की मात्रा अधिक - Hamirpur News
आपको बता दें, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2 माह पूर्व ही हमीरपुर जिले का दौरा किया था और फूलगोभी के सैंपल लिए थे. लेकिन सैम्पल्स जांच में फ़ैल हो गए जिसका कारण उनमे हेगज़ाकोनाज़ोल की मात्रा अधिक पायी गयी थी. जानकारी के मुताबिक हेगज़ाकोनाज़ोल का इस्तेमाल 10 पोट्र्स/बिलियन तक ही किया जा सकता है लेकिन जांच की गयी फूलगोभी पर 14.21 पोट्र्स/बिलियन रसायन की मात्रा मिली है.
कई लोगों का कहना है की ये फूलगोभी बाहर के राज्य से आयी थी. जिला खाद्य सुरक्षा विभाग हमीरपुर के असिस्टेंट कमिश्नर अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की करीब 2 महीने पहले गोभी का एक सैंपल लिया गया था जो जांच में फ़ैल हो गया है. अब विभाग इसकी जांच के लिए लीग सैंपल भरेगा.