Hamirpur News: हरमंदिर चौक पर युवक से 6 ग्राम चिट्टा बरामद

हमीरपुर के हरमंदिर चौक के पास पुलिस गश्त के दौरान युवक से मिला नशीला पदार्थ;

Update: 2025-04-25 09:16 GMT

Hamirpur News: हमीरपुर में पुलिस की गश्त टीम ने हरमंदिर चौक के पास एक 24 वर्षीय युवक से छह ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

विस्तार 

गश्त के दौरान युवक पर पड़ा शक

वीरवार तड़के एएसआई प्रमोद सिंह की अगुवाई में हैड कांस्टेबल पंकज शर्मा, बुलदेव सिंह और गृह रक्षक एक टीम के रूप में गश्त कर रहे थे। जब वे हरमंदिर चौक के पास पहुंचे, तो सड़क किनारे खड़े एक युवक के व्यवहार ने टीम का ध्यान खींचा।

Hamirpur News: तलाशी में निकला चिट्टा

टीम ने युवक को रोका और पूछताछ के दौरान उसकी घबराहट से शक और पुख्ता हुआ। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से छह ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

युवक की पहचान और कानूनी कार्रवाई

युवक की पहचान 24 वर्षीय सूर्यांश, निवासी प्रताप गली, हमीरपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News