Hamirpur News: तांत्रिक ने महिला से ठगे 66 हजार रुपये
बाबा के झांसे में आकर महिला ने सोने की अंगूठी और नकद रुपये सौंपे;
Hamirpur News: हमीरपुर जिला के गलोड़ क्षेत्र में एक महिला को एक नकली तांत्रिक ने ठग लिया। साधु के भेष में आए इस व्यक्ति ने महिला को डराकर उससे करीब 66,000 रुपये की ठगी कर ली।
घटना स्थल पर धोखा
गलोड़ क्षेत्र के कुलथीन निवासी परिवार में काम कर रही स्वर्णा देवी के घर अचानक एक सफेद वस्त्र धारण किए ‘साधु’ के रूप में आने वाले व्यक्ति ने दस्तक दी। खुद को तांत्रिक बताने वाले इस व्यक्ति ने महिला को यह विश्वास दिलाया कि उसके ऊपर अत्यधिक कष्ट मढ़े हुए हैं।
Hamirpur News: अंगूठी व दक्षिणा की मांग
ढोंगी बाबा ने कहा कि कष्ट दूर करने के लिए उन्हें अपनी मजार पर सोने की अंगूठी चढ़ानी होगी। भयभीत स्वर्णा देवी ने अपनी विवाह शीर्षक सोने की अंगूठी, जिसकी कीमत लगभग ₹60,000 है, बाबा को थमा दी। इसके बाद उसने दक्षिणा के रूप में अतिरिक्त ₹6,000 नकद भी दे दिए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि संबंधित थाना में त्वरित छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों के लालच में न आएं और स्थिति में अनियमितता आने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।