Hamirpur News: HP राज्य चयन आयोग: मई में लॉन्च होंगे नई भर्तियों के साथ ओटीआर और सिंगल विंडो सिस्टम
मई में एकसाथ शुरू होंगे नई भर्तियां, ओटीआर और सिंगल विंडो पोर्टल, हजारों पदों पर भर्ती की तैयारी;
Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग मई महीने की शुरुआत में ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन), सिंगल विंडो सिस्टम और नई भर्तियों के विज्ञापन एकसाथ लॉन्च करने जा रहा है। यह सभी प्रक्रियाएं अब पूरी तरह ऑनलाइन होंगी, जिससे पारदर्शिता और प्रक्रिया की गति में सुधार आएगा।
विस्तार:
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव की तैयारी अंतिम चरण में है। अब भर्तियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) और सिंगल विंडो सिस्टम को पूरी तरह ऑनलाइन किया जा रहा है। इस तकनीकी प्लेटफॉर्म को हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से विकसित किया गया है।
पहले इस सिस्टम को 20 मार्च को लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन अब इसे नई भर्तियों के विज्ञापनों के साथ मई की शुरुआत में एक साथ जारी किया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को एक ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, आवेदन और टेस्ट की पूरी प्रक्रिया मिल पाएगी।
पेपर लीक विवाद के बाद पुराना आयोग भंग कर दिया गया था। अब नवगठित राज्य चयन आयोग को पूरी भर्ती प्रक्रिया को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से संचालित करने का जिम्मा सौंपा गया है।
इसके तहत आयोग को विभागों से भर्ती की मांगें ऑनलाइन मिलेंगी और उसी आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। यह नया सिस्टम पारदर्शिता बनाए रखने और प्रक्रिया को तेज करने में सहायक साबित होगा।
Hamirpur News: हजारों पदों पर निकलेगा विज्ञापन
शिक्षा विभाग समेत विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े हजारों पदों के लिए विज्ञापन तैयार किए जा चुके हैं। जैसे ही सिंगल विंडो और ओटीआर को औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा, उन पदों के लिए विज्ञापन भी जारी किए जाएंगे। आयोग ने इन सभी भर्तियों का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है।
Hamirpur News: अधिकारियों का क्या कहना है?
विक्रम महाजन, सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने बताया,
"नई भर्तियों की पूरी तैयारी हो चुकी है। ओटीआर और सिंगल विंडो सिस्टम को इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन द्वारा विकसित किया जा रहा है। सरकार से मंजूरी मिलते ही सभी भर्तियों को विज्ञापित किया जाएगा।"