Hamirpur News HP: बाबा बालक नाथ मंदिर चैत्र मेले 14 मार्च से, HRTC चलाएगा स्पेशल बसें
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के गांव चकमोह में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मॉस के मेलों की शुरुवात 14 मार्च से हो रही है और यह अप्रैल माह की 13 तारीक तक चलेंगे.;
Hamirpur News HP | हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के गांव चकमोह में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मॉस के मेलों की शुरुवात 14 मार्च से हो रही है और यह अप्रैल माह की 13 तारीक तक चलेंगे. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने भी इसके लिए अपने तैयारियों को शुरू कर दिया है. जिला हमीरपुर के HRTC डिवीज़न की तरफ से मेलों के दौरान 6 बसें चलाई जाएँगी जो लोकल रुट के लिए होंगी. Hamirpur News HP इसके कारण श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई दिक्कत न होना है. इन् 6 बसों में 2 बसें हमीरपुर डिपो से और अन्य 4 बसें बिलासपुर डिपो के तरफ से चलाई जाएंगी. ये बसें शाहतलाई से लेकर दियोटसिद्ध सुबह से शाम तक चलेंगी.
होली के उत्स्व पर भी HRTC चलाएगा स्पेशल बसें - Hamirpur News हप
अगर कहीं बसों की और जरूरत पड़ेगी तो उसको भी पूरा करा जायेगा. श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में कोई दिक्कत ना आये इसके लिए तैयारियों को पक्का किया जा रहा है. चैत्र मॉस के मेलों के लिए स्टाफ की ड्यूटियां भी लगा दी गयीं हैं. इसके साथ ही सुजानपुर के टीहरा में मार्च की 12 से 15 तक राष्ट्रीय स्तरीय होली का उत्स्व मनाया जायेगा. इसके लिए HRTC यात्रियों की डिमांड पर स्पेशल बसें चलाएगा. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. दोनों ही कार्यक्रमों के लिए HRTC पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है.