Hamirpur Today News: बड़सर में 2 लोग चिट्टे सहित गिरफ्तार

गलू में पुलिस नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों से मिला 7 ग्राम चिट्टा, गिरफ्तार कर केस दर्ज;

Update: 2025-04-21 06:36 GMT

Hamirpur Today News: बड़सर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को चिट्टे के साथ दबोच लिया। दोनों आरोपियों के पास से 7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

विस्तार:

हमीरपुर जिले के बड़सर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जानकारी के अनुसार, गलू क्षेत्र में यातायात जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कूटी (PB 07CJ-1089) को रोककर तलाशी ली। इस दौरान स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों के पास से 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान स्कूटी चालक सुखवीर सिंह (40), निवासी मोहल्ला/गांव कोठे कृष्ण नगर, थाना हरियाणा, जिला होशियारपुर और उसके साथी हनी पार्थ (27), निवासी मोहल्ला मित्तियां, हाउस नंबर 91, डाकघर व थाना हरियाणा, तहसील पुन्गा, जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने दर्ज किया केस, कार्रवाई जारी: Hamirpur Today News

एसडीपीओ बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ठाकुर भगत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए आम जनता और पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि समाज से इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।

Tags:    

Similar News