Himachal News: पहलगाम आतंकी हमले पर हिमाचल में उबाल, बाजार बंद और विरोध प्रदर्शन
हिमाचल में व्यापारियों, राजनीतिक दलों और संगठनों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जताया गुस्सा;
Himachal News: कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में जनाक्रोश देखने को मिला। राज्यभर में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। शिमला, मनाली, रामपुर, चंबा, और बड़ूही सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शिमला में माल रोड और मिडल बाजार पूरी तरह बंद रहे। जहां सुबह 11 बजे तक बाजार बंद रखने की अपील की गई थी, वहीं शिमला के व्यापारियों ने इसे दोपहर 1 बजे तक बंद रखा। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली स्थगित की
पहलगाम में हुए दर्दनाक हमले को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस ने 26 अप्रैल को शिमला में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि ऐसी संवेदनशील परिस्थितियों में रैली का आयोजन उचित नहीं है।
Himachal News: मुस्लिम संगठनों का विरोध, शांति और सौहार्द की अपील
नाहन में मुस्लिम समुदाय ने भी इस आतंकी घटना के खिलाफ आवाज बुलंद की। कच्चा टैंक मस्जिद में नमाज के बाद आयोजित बैठक में अंजुमन इस्लामिया के नेताओं ने इस हमले को भारत के सौहार्द और शांति को खत्म करने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि निर्दोषों को धर्म पूछकर मारना मानवता के खिलाफ है।
चंबा, भरमौर, बनीखेत में रहा बाजार बंद
चंबा जिले में व्यापार मंडल और विहिप के आह्वान पर प्रमुख कस्बों में बाजार बंद रखे गए। दोनों समुदायों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। विहिप अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा ने इसे आतंकवादियों की कायरता बताया और चेताया कि भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को सहन नहीं करेगा।
Himachal News: रामपुर, बड़ूही, मनाली और कुल्लू में हुआ पुतला दहन
रामपुर, बड़ूही, और मनाली में व्यापारियों और आम नागरिकों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। बड़ूही में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
जोगिंद्रनगर और कमरऊ पंचायत में निकाली गई आक्रोश रैली
जोगिंद्रनगर और कमरऊ पंचायत में भी लोगों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान विरोधी रैली निकाली। स्कूलों, मंदिरों और पंचायत स्तर तक शोक व्यक्त किया गया। कमरऊ में एसवीएम हाई स्कूल के अध्यापक और छात्र भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
Himachal News: मांग: आतंकवाद और पाकिस्तान पर हो सख्त कार्रवाई
व्यापारियों और संगठनों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वो आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।