Himachal News Today: हिमाचल में देसी-अंग्रेजी शराब पर लगेगा प्राकृतिक खेती सेस
नई आबकारी नीति के तहत देसी शराब पर ₹2 और अंग्रेजी शराब पर ₹5 प्रति बोतल अतिरिक्त शुल्क;
Himachal News Today: हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत देसी और अंग्रेजी शराब पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त सेस लगाने का फैसला लिया है। अब देसी शराब पर ₹2 और अंग्रेजी व विदेशी शराब पर ₹5 प्रति बोतल सेस लगेगा। इसके साथ ही थोक आपूर्ति और लाइसेंस संबंधित नए प्रावधान भी किए गए हैं।
प्राकृतिक खेती सेस का नया प्रावधान
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को अधिसूचित की गई नई आबकारी नीति के अनुसार, अब देसी शराब की प्रत्येक बोतल पर ₹2 और अंग्रेजी व विदेशी शराब पर ₹5 प्रति बोतल का प्राकृतिक खेती सेस वसूला जाएगा। इस निर्णय का उद्देश्य प्रदेश में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना है।
Himachal News Today: थोक विक्रेताओं को अवकाश में भी अनुमति
अब थोक शराब विक्रेताओं को छुट्टियों के दिन भी लाइसेंस लेकर फैक्ट्री से शराब उठाने की अनुमति होगी। यह प्रावधान इसलिए किया गया है ताकि समय पर दुकानों तक शराब की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
लाइसेंस फीस में श्रेणीबद्ध संशोधन
नई नीति के तहत शराब और बीयर की प्रति बोतल पर लगने वाली लाइसेंस फीस को श्रेणियों में बांटकर निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में शराब की फैक्ट्री लगाने के लिए भी अलग से लाइसेंस फीस तय की गई है।
Himachal News Today: कहां और कब लागू होंगे नियम?
यह अधिसूचना प्रदेश के कर एवं आबकारी विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार द्वारा जारी की गई है और राज्य के राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही यह नियम लागू माने जाएंगे।