Himachal News Today: जयराम ठाकुर ने लिए मंदिरों से 28 करोड़ रुपए, Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा खुलासा

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की प्रदेश सर्कार को रूटीन के खर्च के लिए पैसे चाहिए जो 40 हजार करोड़ है. हमारे मंदिरों के पास जमा पूंजी और चढ़ावा 500 करोड़ है. प्रदेश सरकार न ही मंदिरों से पैसे लेती है और न ही लिया गया है.;

Update: 2025-03-08 00:52 GMT

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने खुलासा करते हुए कहा की भाजपा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार के समय प्रदेश के मंदिरों से 28 करोड़ रुपए की धनराशि ली थी. कुछ दिन पहले ही जय राम ठाकुर ने कहा था की सुक्खू सरकार मंदिरों से पैसे लेने जा रही है. Himachal News Today प्रदेश सरकार को देवी देवताओं का श्राप लगेगा. इसी बात पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बड़ा खुलासा जयराम ठाकुर के ऊपर किया है. मुकेश ने कहा की जयराम की सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 15 करोड़ रुपए और कोविड-19 के समय 13 करोड़ रुपए मंदिरों से लिए थे. 

इसके साथ साथ जब श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा था, उसके लिए भी जय राम सरकार की तरफ से 22 लाख रुपए की धनराशि चिंतपूर्णी मंदिर एवं बाबा बालक नाथ ट्रस्ट से भेजी गयी थी. उन्होंने जयराम ठाकुर से इसके जवाब देने के लिए कहा. इसके साथ ही कहा की प्रदेश सरकार ने मंदिरों से कोई भी पैसा नहीं लिया है. भाजपा सरकार झूठ की राजनीति खेल रही है. प्रदेश में BJP कई टुकड़ों एवं गुटों में बंट चुकी है और एक दूसरे से आगे निकलने के जोश में भाजपा के नेता इस प्रकार के झूठे आरोप लगा रहे हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की प्रदेश सर्कार को रूटीन के खर्च के लिए पैसे चाहिए जो 40 हजार करोड़ है. हमारे मंदिरों के पास जमा पूंजी और चढ़ावा 500 करोड़ है. प्रदेश सरकार न ही मंदिरों से पैसे लेती है और न ही लिया गया है. प्रदेश में कर्ज होना और वित्तीय हालत खराब होना जयराम सरकार की देन है. उन्होंने ही इसे कमजोर करने का कार्य किया है. उन्होंने कहा की संवाद से समस्याओं का हल होता है. राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ अच्छे रिश्ते हैं. सरकार HRTC के कर्मचारियों को भी उनकी देनदारियों जल्दी देने के प्रयास में है. सभी कर्मचारी एकत्र होकर बात करें तभी समस्याओं का हल निकलेगा. 

राज्य की स्थिति से वाकिब हैं रजनी पाटिल - Himachal News Today

अग्निहोत्री ने कहा की राज्य कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल को प्रदेश की स्थितिओं के बारे में सब पता है और वाकिब हैं. उन्होंने संगठन के लिए नेताओं एवं कर्मचारियों से फीडबैक लिया है. जल्दी ही संगठन नया चेहरा लेगा.

Tags:    

Similar News