Himachal News Today: हिमाचल में सीमेंट की 3 फैक्टरियां, फिर भी हो सकता है सीमेंट महंगा... पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में एक बार फिर से इजाफा होने की संभावना है. और ये दाम 5 रुपए तक ऊपर जा सकता है. राज्य में पिछले 2 सालों में सीमेंट के रेट 50 रुपए प्रति बैग महंगे हो चुके हैं.;

Update: 2025-03-05 00:53 GMT

Himachal News Today | हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में एक बार फिर से इजाफा होने की संभावना है. और ये दाम 5 रुपए तक ऊपर जा सकता है. राज्य में पिछले 2 सालों में सीमेंट के रेट 50 रुपए प्रति बैग महंगे हो चुके हैं. आपको बता दें की यह सीमेंट के महंगा होना पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कुछ महीने पहले भी इनके रेट में इजाफा हुआ है. Himachal News Today डाटा इस प्रकार है - 18 जनवरी को सीमेंट के दामों में 5 रुपए प्रति बैग बढ़ोतरी हुई. इससे पहले पिछले साल 17 दिसंबर २०२४ को 10 रुपए महंगा हुआ था.  जिससे डीलरों का इंसेंटिव खत्म हो गया था. 9 सितंबर 2024 को सीमेंट 15 रुपए प्रति बैग महंगा हुआ था. यही नहीं 23 अगस्त 2024 को सीमेंट 10 रुपए प्रति बैग महंगा हुआ था. राज्य की जनता को सीमेंट के दाम बढ़ने के वजह से महंगा सीमेंट खरीदना पर रहा है.

इस कार्य से जुड़े लोगों से जानकारी मिली है की कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है. इसका असर प्रदेश की आम जनता के साथ साथ बिल्डरों और ठेकेदारों पर भी पड़ेगा. इसी के साथ सीमेंट के विक्रेता पवन बरूर ने सीमेंट को 5 रुपए प्रति बैग बढ़ाने की बात की है लेकिन इसके पीछे का कारण नहीं बताया. 

केवल हिमाचल में ही हो रहा सीमेंट महंगा, पड़ोसी राज्यों में इसकी कोई हलचल नहीं: Himachal News Today

वर्तमान समय में अंबुजा सीमेंट का दाम करीब 460 रुपये प्रति बैग, ACC सुरक्षा 450 रुपये प्रति बैग और ACC गोल्ड 490 रुपये प्रति बैग मार्किट में बेचा जा रहा है। वहीं अगर इसका दाम पांच रुपये बढ़ता है तो फिर यह जिला बिलासपुर में 495 रुपये तक प्रति बैग हो जायेगा और इसी के साथ बाकी जिलों में दाम और ज्यादा महंगा हो जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक सीमेंट को केवल हिमाचल में ही महंगा किया जा रहा है. पड़ोसी राज्यों में इसका कोई मेल नहीं है।

Tags:    

Similar News