Himachal News Today: HRTC बस का फटा प्रेशर पाइप, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला
Himachal News Today | बीते कल शाम के करीब 7 बजे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. भरवाईं मुबारकपुर मार्ग थनिकपुरा के पास चंडीगढ़ से नगरोटा जा रही HRTC की बस का प्रेशर पाइप फैट गया जिससे बस अचानक से बैक हो गयी. HRTC बस चालक ने अपनी सूझबूझ से बड़ा हाड़ा होने से बचा लिया. आपको बता दें की जब ये हादसा हुआ तो बस के अंदर करीब 45 यात्री थे. Himachal News Today जब प्रेशर पाइप फटी और बस एक डैम से पीछे को चली तो यात्री दर गए. थनिकपुरा क्षेत्र के पास चढ़ाई थी जहाँ प्रेशर पाइप फटा है. बस चालक ने बस को अपनी सूझबूझ से रोका और अंदर बैठे यात्रियों को बाहर निकलने को कहा.
पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. चिंतपूर्णी के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और जायजा किया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की सभी यात्रियों को दूसरी बस में घर भेज दिया गया है और बस चालक की सूझ बूझ से बड़ी घटना होने से बच गयी.
News Credit - Amar Ujala