HP News Today: सेंट्रल जेल नाहन में कैदियों के बीच हुई मारपीट, मोके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक जिन तीन कैदियों के बीच लड़ाई हुई, वे हत्या के आरोप में जेल में हैं. उनके बीच अचानक मारपीट शुरू हो गयी. जब स्टाफ ने बचाव करने और लड़ाई रोकने का प्रयास किया तो कैदी और भड़क गए.;
HP News Today (नाहन) | हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में सेंट्रल जेल नाहन में कैदियों के बीच मारपीट का मामला आया है. झगड़ा बढ़ने पर पुलिस को इसकी खबर दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मोके पर पहुंच कर विवाद को रुकवाया. HP News Today इस लड़ाई में किसी कैदी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है. लड़ाई के बाद जेल अधीक्षक और पुलिस कर्मी देर रात तक जेल के अंदर मौजूद रहे. ये घटना शनिवार 8 मार्च की है. लड़ाई दोपहर के समय लगभग साढ़े 3 बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक जिन तीन कैदियों के बीच लड़ाई हुई, वे हत्या के आरोप में जेल में हैं. उनके बीच अचानक मारपीट शुरू हो गयी. जब स्टाफ ने बचाव करने और लड़ाई रोकने का प्रयास किया तो कैदी और भड़क गए. सिरमौर जिले के ASP योगेश रोल्टा ने कहा की जैसे ही जेल के झगड़े की सूचना मिली, पुलिस टीम मोके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. जेल के अधीक्षक भानु परकाश शर्मा के कहना है की तीनों कैदियों को अलग अलग रखा गया है. ये कैदी हत्या के मामले में जेल में हैं.