Kangra News: पालमपुर के जंगल में महिला का शव मिला, हत्या की आशंका

कांगड़ा जिले के ऊपरी वन क्षेत्र में प्रवासी महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी, सिर पर गंभीर चोट के निशान;

Update: 2025-04-23 10:58 GMT

Kangra News: पालमपुर के गलू जंगल में एक प्रवासी महिला का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ है। महिला 10 अप्रैल से लापता थी। शव के पास एक लोहे की रॉड मिली है, जिससे हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मामले की जांच तेजी से जारी है।

उपरी जंगल में महिला का शव मिलने से सनसनी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जाखणी माता मंदिर के ऊपर गलू के जंगल में एक महिला का शव मिला। यह इलाका पूरी तरह वन क्षेत्र है और काफी दुर्गम भी, जहां आम लोगों की आवाजाही नहीं होती।

Kangra News: 10 अप्रैल से थी लापता, पहचान हुई पिंकी देवी के रूप में

पुलिस को सूचना मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृत महिला की पहचान झारखंड निवासी पिंकी देवी पत्नी दिनेश कुमार के रूप में हुई, जो पिछले कुछ समय से दैहन गांव (थाना भवारना) में रह रही थी। वह 10 अप्रैल को मारंडा बाज़ार में कुछ सामान खरीदने गई थी, जिसके बाद से लापता थी।

सिर पर चोट और शरीर से बदबू, पास से बरामद हुई लोहे की रॉड

मौके पर पहुंचकर जब शव की जांच की गई तो उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए। शरीर से दुर्गंध आ रही थी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मौत कुछ दिन पहले हुई है। शव के पास से एक लोहे की रॉड (डाई) भी मिली, जो आमतौर पर लोहे के काम में प्रयोग होती है। आशंका है कि इसी से हमला किया गया होगा।

Kangra News: फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, जांच जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी के अनुसार, महिला के पति को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने शव की पहचान की। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है, और उसी के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

जांच के कई सवाल अभी भी अनसुलझे

सबसे बड़ा सवाल यह है कि महिला इतनी दुर्गम जगह तक कैसे पहुंची, क्योंकि वहां न कोई बस्ती है और न ही कोई आम रास्ता। घटनास्थल पर महिला की चप्पलें भी इधर-उधर पड़ी मिलीं, जिससे संघर्ष की आशंका और गहराती है।

Tags:    

Similar News