Mandi Crime News: ड्राइवर को बनाया बंधक, फिरौती लेकर छीने कागजात

जोगिंद्रनगर में कार ड्राइवर को अगवा कर मांगी 50 हजार की फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी;

Update: 2025-04-22 06:27 GMT

Mandi Crime News: जोगिंद्रनगर थाना क्षेत्र में एक युवक को बंधक बनाकर 50 हजार रुपये की मांग करने और मोबाइल, दस्तावेज छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

बहला-फुसलाकर ले गए कार चालक को

जोगिंद्रनगर उपमंडल के रोपा पद्धर निवासी सूरज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 अप्रैल की शाम लगभग 5:30 बजे महेंद्र सिंह को विजय कुमार (गांव जिमजिमा, पुत्र चरण दास) ने फोन कर गाड़ी समेत बुलाया। जोगिंद्रनगर पहुंचने पर विजय ने खुद कार चलाने की इच्छा जताई और चौंतड़ा की ओर जाने को कहा।

Mandi Crime News: सुनसान जगह पर पहुंचाकर की जबरदस्ती

चौंतड़ा न रुकते हुए विजय कुमार ने कार को बैजनाथ की ओर मोड़ दिया और रास्ते में एक अन्य युवक को भी कार में बैठा लिया। बैजनाथ के पास अवाई नाग मोड़ की सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी गई। थोड़ी देर में विजय के और साथी बाइक पर वहां पहुंचे। उन्होंने महेंद्र सिंह का मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया।

शिकायतकर्ता को बनाया बंधक, मांगी फिरौती

इसके बाद महेंद्र को कार में डालकर गुनेहड़ ले जाया गया, जहां से वह किसी तरह भाग निकला। वहीं विजय व उसके अन्य साथियों ने सूरज कुमार को बंधक बना लिया। उसे कुर्सी से रस्सी से बांधकर रखा गया और 50 हजार रुपये की मांग की गई। पूरी रात सूरज को बंदी बनाकर रखा गया। अगली सुबह सूरज ने अपनी पत्नी से खाते में 20,000 रुपये डलवाए, जो आरोपियों ने निकाल लिए। इसके बाद वे 30 हजार रुपये और मांगने लगे।

Mandi Crime News: दस्तावेज भी छीने, फिर छोड़ा

आरोपियों ने सूरज कुमार का मोबाइल फोन और गाड़ी के कागजात भी छीन लिए। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई जारी

थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर सकीनी कपूर ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News