Shimla Accident News: शिमला में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी बोलेरो, एक महिला की मौत, 24 घायल

डोडरा-क्वार मार्ग पर बोलेरो गाड़ी गिरी गहरी खाई में, ओवरलोड थी गाड़ी, प्रशासन ने दी राहत राशि;

Update: 2025-04-22 09:49 GMT

Shimla Accident News: शिमला जिले के दुर्गम डोडरा-क्वार इलाके में सोमवार सुबह एक बोलेरो कैंपर वाहन खाई में गिर गया। हादसे में एक महिला की जान चली गई और 24 अन्य लोग घायल हुए हैं। गाड़ी में कुल 25 लोग सवार थे और यह ओवरलोड थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसा कैसे हुआ

सोमवार सुबह करीब 10 बजे यह हादसा उस वक्त हुआ जब बोलेरो कैंपर गाड़ी डोडरा से क्वार की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी गोसांगो के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में कुल 25 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर स्थानीय निवासी थे।

Shimla Accident News: मौके पर मचा हड़कंप, राहत कार्य में जुटे स्थानीय लोग

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य किया गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान शाना देवी (35), पत्नी कमाल चंद, गांव डोडरा के रूप में हुई है।

घायलों का इलाज जारी

हादसे में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संदासु भेजा गया है जबकि 17 घायलों का इलाज क्वार अस्पताल में किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि इलाज के बाद सात घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Shimla Accident News: प्रशासन ने दी फौरी राहत

प्रशासन की ओर से मृतक महिला के परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी आर्थिक सहायता दी गई है, वहीं गंभीर रूप से घायलों को 10-10 हजार रुपये राहत राशि प्रदान की गई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने जानकारी दी कि गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के असली कारणों की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News