Shimla Breaking News: शिमला में फर्जी 10वीं सर्टिफिकेट गिरोह सीबीआई के निशाने पर

डाक विभाग में फर्जी दस्तावेज़ों से नौकरियां हासिल करने वाले मामलों की सीबीआई जांच;

Update: 2025-04-21 09:31 GMT

Shimla Breaking News: देशभर में फैले फर्जी 10वीं के प्रमाण पत्र गिरोह की जांच अब सीबीआई कर रही है। कई राज्यों से जुड़ी इस गहरी साजिश की परतें खुल रही हैं। हिमाचल में भी डाक विभाग में फर्जी दस्तावेजों के जरिए युवाओं ने नौकरी पाई, जिनका अब पर्दाफाश हो रहा है।

सीबीआई की जांच के घेरे में फर्जी प्रमाण पत्र गिरोह

देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय एक बड़ा गिरोह, जो 10वीं कक्षा के फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करता है, अब सीबीआई की नजर में है। इस गिरोह के तार राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों से जुड़े बताए जा रहे हैं। सीबीआई ने इन राज्यों में अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है और मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर पहलू की जांच कर रही है।

Shimla Breaking News: हिमाचल में भी फर्जी दस्तावेजों से हासिल की गई नौकरियां

हिमाचल प्रदेश में विशेष रूप से डाक विभाग के अंतर्गत कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां बाहरी राज्यों के युवाओं ने फर्जी 10वीं के प्रमाण पत्रों के आधार पर सरकारी नौकरियां प्राप्त कीं। जांच के दौरान जब दस्तावेजों की गहन पड़ताल की गई, तो कई फर्जीवाड़े सामने आ गए।

शिमला सीबीआई शाखा ने दर्ज की एफआईआर

शिमला स्थित सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने हाल ही में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। ये एफआईआर डाक विभाग में नौकरी के लिए जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल को लेकर की गई हैं। इससे पहले भी डाक विभाग की शिकायत पर कई मामले सीबीआई द्वारा दर्ज किए जा चुके हैं।

Shimla Breaking News: गिरोह की गहराई से हो रही जांच

ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि कोई संगठित गिरोह युवाओं को सरकारी पदों पर नौकरी दिलवाने के लिए फर्जी मार्कशीट्स मुहैया करवा रहा है। जांच एजेंसियां अब इन उम्मीदवारों से पूछताछ कर रही हैं जिन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए। साथ ही संबंधित राज्य के शिक्षा बोर्ड से भी जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि प्रमाण पत्रों की असलियत सामने लाई जा सके।

शिमला में सामने आए 10 से ज्यादा मामले

शिमला जिले में अब तक ऐसे 10 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इनमें से कुछ मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी गई है, जबकि बाकी की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है। बिलासपुर समेत अन्य जिलों में भी ऐसे मामले उजागर हुए हैं, जिनमें अधिकतर आरोपित बाहरी राज्यों से हैं।

Shimla Breaking News: डाक विभाग की भर्ती प्रक्रिया और फर्जीवाड़ा

डाक विभाग समय-समय पर शाखा पोस्ट मास्टर, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवक जैसे पदों पर अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन भर्ती करता है। इस भर्ती प्रक्रिया में मैट्रिक के अंकों के आधार पर चयन किया जाता है। लेकिन बीते कुछ वर्षों की भर्ती जांच में सामने आया कि कई युवाओं ने फर्जी दस्तावेज जमा कर नियुक्तियां पाई थीं।

Tags:    

Similar News