Shimla Breaking News: CBI जांच की मांग को लेकर किरण नेगी की हाईकोर्ट में याचिका

विमल नेगी की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच के लिए पत्नी किरण नेगी ने हाईकोर्ट का रुख किया;

Update: 2025-04-22 10:30 GMT

Shimla Breaking News: एचपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में उनकी पत्नी किरण नेगी ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने एसआईटी जांच पर असंतोष जताते हुए निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।

हाईकोर्ट पहुंची किरण नेगी, निष्पक्ष जांच की मांग

शिमला। एचपीपीसीएल (HPPCL) के दिवंगत चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में नई हलचल तब मची जब उनकी पत्नी किरण नेगी ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि अब तक की एसआईटी (SIT) जांच से उन्हें संतोष नहीं मिला है और उन्हें संदेह है कि मामले की गहराई से पड़ताल नहीं हो रही।

Shimla Breaking News: शव मिला था गोबिंद सागर झील में

बता दें कि विमल नेगी 10 मार्च से लापता थे और उनका शव 18 मार्च को बिलासपुर स्थित गोबिंद सागर झील से बरामद हुआ था। पुलिस ने शुरूआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया, लेकिन परिवार का कहना है कि बिना ठोस जांच के ऐसा निष्कर्ष निकाला गया है जो पूरी तरह गलत है।

शीर्ष अधिकारियों पर गंभीर आरोप

किरण नेगी ने अपने पति के लापता होने के बाद मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था जिसमें पावर कॉर्पोरेशन के एमडी हरिकेश मीणा और निदेशक देसराज समेत अन्य अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए थे। इसी आधार पर न्यू शिमला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें देसराज और मीणा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया।

Shimla Breaking News: याचिका में सीबीआई जांच की अपील

अपनी याचिका में किरण नेगी ने कोर्ट से आग्रह किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच केवल केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ही कर सकती है, क्योंकि राज्य पुलिस की जांच में गंभीर खामियां हैं और प्रभावशाली लोगों को बचाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News