Shimla Job News: हिमाचल बिजली विभाग में 2000 भर्तियां जल्द
बिजली चोरी रोकने और ट्रांसमिशन लॉस घटाने के लिए बड़ा कदम, मुख्यमंत्री सुक्खू ने बैठक में दिए अहम निर्देश;
Shimla Job News: हिमाचल प्रदेश में बिजली चोरी और बिजली क्षति को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि बिजली विभाग में टी-मेट्स और लाइनमैन के 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही, फीडर मीट्रिंग और उपभोक्ता फीडर मैपिंग जैसी योजनाएं भी लागू होंगी।
ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार का एक्शन प्लान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में राज्य सचिवालय में ऊर्जा विभाग और हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बिजली चोरी रोकने और बिजली हानियों को कम करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार फीडर मीट्रिंग और फीडर मैपिंग जैसी तकनीकी पहल को लागू करेगी ताकि बिजली आपूर्ति की सटीक निगरानी हो सके।
2000 नए पदों पर होगी भर्ती: Shimla Job News
सीएम सुक्खू ने घोषणा की कि बिजली विभाग में जल्द ही 2000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें मुख्यतः टी-मेट्स और लाइनमैन के पद शामिल होंगे। यह कदम राज्य की विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
बिजली चोरी और लॉस को रोकने के लिए फीडर मीट्रिंग
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वाणिज्यिक, औद्योगिक और घरेलू उपभोक्ताओं की फीडर मैपिंग की जाए ताकि सभी जानकारियां एक क्लिक पर उपलब्ध हों। साथ ही, फीडर मीट्रिंग को अनिवार्य किया जाएगा जिससे बिजली हानियों की सटीक जानकारी मिल सके और समय रहते सुधार किया जा सके।
Shimla Job News: प्रतिनियुक्त अधिकारियों को विकल्प चुनने का मौका
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी वर्तमान में ऊर्जा निदेशालय, पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन और पॉवर कॉरपोरेशन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं, उन्हें 30 अप्रैल तक अपनी पसंद का विभाग चुनने का विकल्प मिलेगा। इससे उनके प्रमोशन या अन्य लाभों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और सेवा शर्तें यथावत रहेंगी।
450 मेगावाट जल विद्युत परियोजना की प्रगति पर नजर
मुख्यमंत्री ने शोंग-टोंग 450 मेगावाट जल विद्युत परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और इसे नवंबर 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परियोजना शुरू होने से पहले बिजली निकासी की योजना तैयार की जाए ताकि कोई राजस्व हानि न हो।
पारदर्शिता के लिए तबादलों पर जोर: Shimla Job News
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्रों में लंबे समय से तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों की आवश्यकता जताई ताकि प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष संजय गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, ऊर्जा सचिव राकेश कंवर, बोर्ड के एमडी संदीप कुमार, निदेशक ऊर्जा राकेश प्रजापति, पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी राजीव सूद और विशेष सचिव अरिंदम चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।