Shimla News: छोटा शिमला थाने के बाहर वकीलों का हंगामा
पुलिस कर्मी द्वारा एडवोकेट से मारपीट के विरोध में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन;
Shimla News: शिमला में एक एडवोकेट के साथ पुलिस कर्मी की कथित मारपीट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इसके विरोध में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने छोटा शिमला थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
प्रदर्शन के केंद्र में पुलिस-एडवोकेट विवाद
बीते सप्ताह शिमला के नवबहार चौक पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एडवोकेट के बीच कहासुनी हो गई थी, जो देखते ही देखते बढ़ गई। आरोप है कि पुलिस जवान ने एडवोकेट को कॉलर से पकड़ा और थप्पड़ मार दिए। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Shimla News: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने किया थाने का घेराव
सोमवार को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर छोटा शिमला पुलिस थाना के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों वकीलों ने नारेबाजी करते हुए चक्का जाम किया और आरोपी पुलिस कर्मी की तत्काल कार्रवाई की मांग की।
एसपी के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना
करीब दो घंटे तक चला यह विरोध प्रदर्शन तब खत्म हुआ जब एसपी संजीव गांधी मौके पर पहुंचे और वकीलों को बताया कि संबंधित पुलिस जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच एएसपी स्तर का अधिकारी करेगा।
Shimla News: स्थानीय लोगों से भी हुई कहासुनी
प्रदर्शन के दौरान कुछ बाइक सवारों को वकीलों ने जाने से रोका, जिससे वहां थोड़ी देर के लिए बहस की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि पुलिस और वकीलों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
बार एसोसिएशन का सख्त रुख
बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस की वर्दी के पीछे कानून का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसपी और अन्य उच्च अधिकारियों की मौजूदगी की मांग की और चेताया कि यदि कार्रवाई में ढिलाई बरती गई, तो आगे भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे।