Shimla News: शादी से लौटते लोगों के साथ मारपीट, मामला दर्ज

कुपवी क्षेत्र में रास्ता रोककर की गई मारपीट, एक व्यक्ति घायल;

Update: 2025-04-22 09:37 GMT

Shimla News: शिमला के कुपवी थाना अंतर्गत बीती रात करीब 11 बजे गांव शालाह में विवाह समारोह से लौट रहे सुरेश कुमार को जग्गू व उसके साथियों ने रास्ता रोककर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

घटना का विवरण

बीती रात लगभग 11 बजे, विवाह उत्सव से लौट रहे सुरेश कुमार (पुत्र चारिया राम), निवासी गांव पातर, डाकघर चरोली, तहसील कुपवी, को गांव शालाह के समीप जग्गू (पुत्र जटू राम) व उसके साथियों ने रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने सुरेश के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे वह जख्मी हो गया।

FIR व कानूनी कार्रवाई

कुपवी थाना में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 126(2), 115(2), 351(2) एवं 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से तहकीकात कर गवाहों व आरोपियों के बयान दर्ज कर रही है।

Shimla News: स्थानीय प्रतिक्रिया

पड़ोसी एवं परिवारजनों ने घटना की निंदा की है और शीघ्र कठोर कार्रवाई की मांग की है। घटना स्थल के आस-पास सुरक्षा कैमरों (CCTV Installation) की जांच भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News