Shimla News: हिमाचल में सोलर कंपनियों पर सख्ती, नहीं पूरा किया तय लक्ष्य

एचपी शिवा परियोजना की बैठक में बड़ा निर्णय, लक्ष्य पूरे न करने पर कार्रवाई के निर्देश;

Update: 2025-04-24 05:19 GMT

Shimla News: एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही सोलर कंपनियों द्वारा निर्धारित कार्य लक्ष्य समय पर पूर्ण न किए जाने के कारण बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने पेनल्टी लगाने के आदेश दिए हैं। यह निर्णय सचिवालय में हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान लिया गया, जहां परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई।

परियोजना में देरी करने वाली कंपनियों पर होगी कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश में लागू की जा रही एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने का काम कर रही कंपनियों की लापरवाही सामने आई है। इन कंपनियों द्वारा अनुबंध में तय की गई शर्तों के अनुसार काम पूरा नहीं किया गया है, जिसके चलते अब इन पर कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश राजस्व एवं बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार को सचिवालय में हुई बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।

Shimla News: 1292 करोड़ की है परियोजना लागत

बैठक में बताया गया कि एचपी शिवा परियोजना को प्रदेश के सात जिलों में लागू किया जा रहा है। इस परियोजना की कुल लागत 1292 करोड़ रुपये है, जिसमें एशियन विकास बैंक द्वारा 1030 करोड़ रुपये ऋण और 262 करोड़ रुपये राज्य सरकार का अंशदान है। अब तक इस परियोजना पर करीब 190 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

जून 2025 तक 2750 हेक्टेयर भूमि पर सोलर फेंसिंग का लक्ष्य

परियोजना के तहत 4000 हेक्टेयर भूमि पर सोलर फेंसिंग प्रस्तावित है। इसमें से 2750 हेक्टेयर भूमि पर जून 2025 तक कार्य पूर्ण करना है, जबकि अब तक 828 हेक्टेयर भूमि पर ही काम हो पाया है। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जो फर्म समयसीमा में कार्य पूरा नहीं कर रही हैं, उन पर अनुबंधानुसार दंड लगाया जाए।

Shimla News: किसानों को मिलेंगे रूट टाइप पौधे

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि नौणी विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2026 तक 40-40 हजार जापानी फल और प्लम के पौधे तथा 2027 तक एक लाख पौधे किसानों को दिए जाएंगे। मंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों को रूट टाइप पौधे ही वितरित किए जाएं ताकि उनकी गुणवत्ता बनी रहे।

कृषि विभाग खरीदेगा आधुनिक उपकरण

बैठक में उच्च तकनीक युक्त कृषि उपकरणों की खरीद को भी स्वीकृति दी गई है। इसमें स्प्रे किट, पंप और ब्रांडेड पोषक तत्व व कीटनाशकों की निविदा प्रक्रिया से खरीद की जाएगी। एचपीएमसी के सहयोग से यह क्रियान्वयन किया जाएगा।

Shimla News: एआई आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म की तैयारी

बैठक में यह भी बताया गया कि परियोजना के अंतर्गत एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया जा रहा है, जिसमें 75 तरह की एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) आधारित सेवाएं जैसे रोग प्रबंधन, मिट्टी जांच, नमी स्तर, मौसम पूर्वानुमान, उत्पादन ट्रैकिंग आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

ड्रिप सिंचाई में भी गुणवत्ता पर जोर

मंत्री ने निर्देश दिए कि ड्रिप सिंचाई कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण किए जाएं और किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही पर संबंधित फर्मों पर तुरंत जुर्माना लगाया जाए।

Tags:    

Similar News