Una News: चिट्टे सहित तीन कांगड़ा निवासी युवक गगरेट में धरे

गगरेट पुलिस ने नाके के दौरान पकड़ी 6.65 ग्राम चिट्टे की खेप;

Update: 2025-04-22 07:27 GMT

Una News: गगरेट पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टे की खेप के साथ कांगड़ा जिले के तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़ा है। पकड़े गए युवकों से 6.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुख्य मार्ग बना नशा तस्करी का रास्ता

पंजाब सीमा से सटे होशियारपुर-गगरेट मार्ग पर नशा माफिया लगातार सक्रिय है। यह क्षेत्र तस्करों के लिए एक आसान रास्ता बन चुका है। गगरेट पुलिस लंबे समय से इस मार्ग पर नजर बनाए हुए है।

Una News: नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए युवक

सोमवार को गगरेट पुलिस की टीम आशा देवी-अंबोटा मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार (HP 68A 5308) को रोका गया। कार में सवार तीन युवक पुलिस को देखकर घबरा गए, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।

गहन तलाशी में निकली चिट्टे की पुड़िया

जब पुलिस ने वाहन की गहन तलाशी ली, तो एक पुड़िया बरामद हुई। खोलने पर उसमें चिट्टा पाया गया, जिसका वजन करीब 6.65 ग्राम निकला। इसके बाद युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Una News: गिरफ्तार युवकों की पहचान

गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • सूरज कुमार निवासी भाली, उपमंडल ज्वाली
  • कार्तिक निवासी गांव पुरखेड़, उपमंडल ज्वाली
  • पंकज कुमार निवासी गांव सियूंह, तहसील शाहपुर

पुलिस ने दर्ज किया मामला

डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने जानकारी दी कि तीनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags:    

Similar News