Una News: पंचायत समिति बंगाणा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, 26 मार्च को होगी गोविंदसागर झील के पत्तनों की नीलामी

बैठक में पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपने इलाकों में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की और इसके साथ ही सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, और अन्य सुविधाओं पर विचार किया और कुछ निणर्य लिए.;

Update: 2025-03-08 07:24 GMT

Una News | जिला ऊना की तहसील बंगाणा में शुक्रवार को पंचायत समिति बंगाणा की बैठक हुई जिसमे विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी और भविष्य में नई योजनाओं को प्रभावी तरीके से करने पर चर्चा की गयी. इस बैठक में पंचायत समिति के अधिकारीयों के साथ अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. Una News सभी ने क्षेत्र में विकास के लिए अपने सुझाव दिए. इस बैठक में पंचायत समिति के अध्यक्ष देवराज शर्मा, उपाध्यक्ष जमीत सिंह, जोगिन्दर देव आर्य के साथ खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार और अन्य लोग शामिल थे. 

बैठक में पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपने इलाकों में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की और इसके साथ ही सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, और अन्य सुविधाओं पर विचार किया और कुछ निणर्य लिए. उनमे से एक महत्वपूर्ण निर्णय ये है की 26 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे गोविंदसागर झील के पत्तनों की नीलामी की जायेगी और वह BDO कार्यालय बंगाणा में की जाएगी. जो भी इसके लिए इच्छुक है वह जरूरी कागज और दस्तावेज लेकर तय की गयी तिथि के दिन भाग ले सकता है. इसके साथ ही भविष्य में इसी तरह की बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया ताकि विकास कार्यों की समीक्षा होती रहे. 

Tags:    

Similar News