Una News: गाडी का टायर फटने से हुई सड़क दुर्घटना, हालत गंभीर... किया PGI रेफेर

स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अम्ब के नागरिक अस्पताल भेजा गया. किरण बाला की गंभीर हालत देख उन्हें प्राथमिक उचार दिया गया और PGI चंडीगढ़ रेफेर कर दिया गया है.;

Update: 2025-03-11 00:50 GMT

Una News | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक सड़क दुर्घटना सामने आयी है जहाँ तहसील अंब के नेहरियाँ क्षेत्र में कुछ श्रद्धालु बड़भाग सिंह मैडी से माथा टेकने के बाद अपने घर वापसी जा रहे थे. उनकी गाडी का अचानक से टायर फटने की वजह से नेहरियाँ में उनकी कार किसी घर की दीवार से टकरा गयी. वाहन में 6 लोग थे जिनमे 2 पुरुष, 3 महिलांए, और 1 बच्चा था. 

घायल हुए अभी लोग काँगड़ा जिले की तहसील जयसिंहपुर के अप्पर लंबागांव के रहने वाले हैं. Una News घायल हुए लोगों में ईशा उम्र 24 , गौरव कुमार उम्र 28 वर्ष, सुरजीत सिंह उम्र 29 वर्ष, तुषार उम्र 14 वर्ष, और किरण बाला उम्र 46 वर्ष हुई है. इन सब में किरण बाला को गंभीर चोटें आयीं हैं. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अम्ब के नागरिक अस्पताल भेजा गया. किरण बाला की गंभीर हालत देख उन्हें प्राथमिक उचार दिया गया और PGI चंडीगढ़ रेफेर कर दिया गया है.

Tags:    

Similar News