Una News: Una के लाहड़ गांव में मकान और पशुशाला खाक

विदेश में पढ़ रहे बेटे के दस्तावेज जले, परिवार खुले आसमान के नीचे;

Update: 2025-04-23 05:36 GMT

Una News: ऊना जिले के लाहड़ गांव में मंगलवार सुबह आग लगने से एक परिवार का मकान और पशुशाला पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस हादसे में करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग में विदेश में पढ़ाई कर रहे बेटे के जरूरी दस्तावेज भी नष्ट हो गए, जबकि दूसरे बेटे के कागजात संयोगवश बच गए। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत दी है।

अचानक भड़की आग ने सबकुछ कर दिया राख

ऊना जिले के अम्ब उपमंडल की ग्राम पंचायत ज्वार के अंतर्गत आने वाले गांव लाहड़ में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। सुरिंद्र कुमार पुत्र पैनु राम के रिहायशी मकान के साथ बनी पशुशाला में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में मकान और पशुशाला दोनों उसकी चपेट में आ गए।

Una News: जरूरी दस्तावेजों सहित घरेलू सामान जला

इस हादसे में दो कमरों का घर, पशुशाला, रसोई, कूलर, वॉशिंग मशीन, ट्रंक, कपड़े, अनाज और बाकी घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। सबसे दुखद बात यह रही कि सुरिंद्र कुमार के बेटे प्रिंस धीमान, जो विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, उनके सभी शैक्षणिक दस्तावेज इस आग की भेंट चढ़ गए।

संयोग से बच गए दूसरे बेटे के कागजात

सुरिंद्र के दूसरे बेटे अभिषेक कुमार के कागजात जलने से बच गए। अभिषेक ने बताया कि वह मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे नौकरी के इंटरव्यू के लिए जरूरी दस्तावेजों की फाइल लेकर घर से निकला था। तभी थोड़ी देर बाद उन्हें फोन आया कि घर में आग लग गई है।

Una News: दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही अम्ब फायर स्टेशन से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मी मनोहर लाल, एचएचजी गौरव शर्मा और चालक राजेश की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

प्रशासन और पंचायत ने जताया सहयोग

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अम्ब प्रेम धीमान भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत और एक तिरपाल दी गई। साथ ही हलका पटवारी सुनील कुमार को नुकसान का आकलन कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत प्रधान संदीप शर्मा ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मदद देने की मांग की।

Tags:    

Similar News