Una Politics News: कांग्रेस ने किया आंबेडकर का अपमान: इंदु गोस्वामी
ऊना में समरसता दिवस पर राज्यसभा सांसद का कांग्रेस पर बड़ा आरोप;
Una Politics News: ऊना में आयोजित समरसता दिवस के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कांग्रेस पर भीमराव आंबेडकर का अनादर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आंबेडकर को उनके जीवनकाल में और उसके बाद भी कांग्रेस ने उचित सम्मान नहीं दिया।
डॉ. आंबेडकर को भाजपा ने दिया सच्चा सम्मान: इंदु गोस्वामी
रविवार को भाजपा कार्यालय दीपकमल, ऊना में समरसता दिवस के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का कांग्रेस ने अपमान किया। न केवल उनके जीवनकाल में बल्कि उनके निधन के बाद भी उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया जिसके वे हकदार थे।
इंदु गोस्वामी ने कहा कि जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तबसे ही डॉ. आंबेडकर को उनकी वास्तविक पहचान और सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. आंबेडकर के नाम पर स्मारक बनवाया और उसे राष्ट्र को समर्पित किया।
Una Politics News: कांग्रेस ने विरोधियों को सम्मानित किया, आंबेडकर को नहीं
इंदु गोस्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उस व्यक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया, जिसे उसने खुद डॉ. आंबेडकर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था। वहीं, डॉ. आंबेडकर को न तो जीते जी कोई बड़ा सम्मान मिला और न ही मरणोपरांत।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील की कि वे आंबेडकर के योगदान को गहराई से समझें और उनका आदर करें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब के योगदान को हर नागरिक तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
नेशनल हेराल्ड विवाद पर कांग्रेस को घेरा
राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार की सफाई को खारिज करते हुए कहा कि पाञ्चजन्य जैसी पत्रिकाएं लंबे समय से समाज में सक्रिय हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि नेशनल हेराल्ड अखबार ने समाज और देश के लिए कौन सा योगदान दिया है? इंदु गोस्वामी ने आरोप लगाया कि यह अखबार सिर्फ गांधी परिवार के हितों की पूर्ति का माध्यम बना रहा।
उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने नेशनल हेराल्ड को अपना अखबार बताते हुए भविष्य में विज्ञापन जारी रखने की बात कही थी। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ भाजपा नेता
इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी भारी संख्या में भाग लिया और सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया।