HP News in Hindi: सैनिक विश्राम गृहों का होगा निजीकरण, सुविधाएं रहेंगी पूर्ववत

Update: 2025-04-11 06:27 GMT

HP News in Hindi | नाहन में आयोजित भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन में सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने दी जानकारी।

विस्तार:

अब घाटे में चल रहे सैनिक विश्राम गृहों को निजी हाथों में सौंपा जाएगा ताकि इनका संचालन बेहतर तरीके से हो सके और सुविधाएं पहले जैसी बनी रहें। HP News in Hindi इस बात की जानकारी हिमाचल प्रदेश सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने नाहन में आयोजित जिला स्तरीय भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन में दी।

सम्मेलन के दौरान भूतपूर्व सैनिकों और शहीदों की विधवाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। ब्रिगेडियर शर्मा ने कई मामलों का समाधान वहीं पर कर दिया। इस अवसर पर सिरमौर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन भी उपस्थित रहे।

ब्रिगेडियर शर्मा ने बताया कि पेंशन और अन्य लाभों से जुड़ी कागजी कार्यवाही में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। HP News in Hindi खास तौर पर आधार कार्ड और दस्तावेज़ों के मिलान में आ रही दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के निर्देश उपनिदेशक स्तर पर दिए गए हैं, ताकि लाभार्थियों को समय पर सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने आगे बताया कि शहीदों के परिजनों को विभिन्न सरकारी लाभों का प्रावधान है, जिसमें शहीद की पत्नी को पेंशन और पुत्र को रोजगार जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों को समय पर पूरा करवाकर निदेशालय भेजने की प्रक्रिया तेज की जा रही है।

सम्मेलन में पांवटा साहिब के सैनिक विश्राम गृह, जो कि 31 अगस्त 2023 से बंद है, का मुद्दा भी उठाया गया। निदेशक ने बताया कि पांवटा का सैनिक रेस्ट हाउस पिछले वर्ष लगभग 5 लाख रुपये खर्च के मुकाबले मात्र 4 लाख रुपये की आय ही जुटा सका। ऐसे घाटे को कम करने के लिए अब इन विश्राम गृहों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि भूतपूर्व सैनिकों को पहले जैसी सुविधाएं और दरें ही दी जाएंगी, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

Similar News